
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में मुकेश कुमार को जगह नहीं मिली थी। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टूर पर भी उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल पाया था। इसके बाद इंडिया-ए के लिए अनऑफिशियल टेस्ट मैच में अच्छा करने के बाद भी उन्हें भारतीय सीनियर में शामिल नहीं किया गया, जबकि हर्षित राणा को मौका मिल गया। अब जगह ना मिलने के बाद मुकेश ने इंस्टाग्राम स्टोरी लगाई है।
इंडिया-ए के लिए खेलते हुए किया अच्छा प्रदर्शन
इंग्लैंड दौरे के लिए उन्हें इंडिया-ए की टीम शामिल किया गया था, जहां पहले अनऑफिशियल टेस्ट मैच में उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की थी और सभी को प्रभावित करने में सफल रहे थे। उन्होंने तीन अहम विकेट हासिल किए थे। लेकिन फिर भी उन्हें दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच में नहीं खिलाया गया। वह भारतीय सीनियर टीम और इंडिया-ए के बीच होने वाले इंस्ट्रा स्क्वाड मैच में भी नहीं खेले और उन्हें बाहर बैठना पड़ा।
हर्षित राणा को मिला मौका
दूसरी तरफ इंडिया-ए के लिए अनऑफिशियल टेस्ट मैच में एक विकेट लेने वाले हर्षित राणा को इंग्लैंड दौरे के लिए शामिल कर लिया। वहीं इंस्ट्रा स्क्वाड में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। हर्षित के टीम इंडिया में एंट्री के बाद ही मुकेश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि कर्म अपना समय लेता है। आपको हमेशा सावधान रहना होगा। कर्म अक्षम्य है और हमेशा बदला लेता है। सोशल मीडिया पर कई फैंस ऐसा मान रहे हैं कि मुकेश ने हर्षित को टारगेट करते हुए ये स्टोरी लगाई है।
भारतीय टीम के लिए खेले तीनों फॉर्मेट
मुकेश कुमार भारतीय टीम के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं। उन्होंने अभी तक 3 टेस्ट मैचों में कुल 7 विकेट, 6 वनडे मैचों में 5 विकेट और 17 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 20 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में साल 2023 में ही डेब्यू किया था।
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम:
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा।