IPL 2026 से पहले RCB फैंस को मिली खुशखबरी, चिन्नास्वामी स्टेडियम पर आया बड़ा अपडेट
IPL 2026 के आयोजन में अभी 2 महीने से ज्यादा का वक्त बचा है। ऐसे में RCB को लेकर बड़ी खबर आई है। RCB के होम ग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैचों के आयोजन का रास्ता साफ हो गया है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के समर्थकों के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है। कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) को बेंगलुरु स्थित एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैचों के आयोजन के लिए कर्नाटक सरकार के गृह विभाग से आधिकारिक मंजूरी मिल गई है। हालांकि, KSCA अध्यक्ष बी. के. वेंकटेश प्रसाद आईपीएल को दोबारा कर्नाटक में वापस लाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध रहे। उन्होंने इस दिशा में राज्य सरकार और संबंधित अधिकारियों के साथ कई अहम बैठकें कीं, ताकि सभी सुरक्षा और प्रशासनिक चिंताओं का समाधान निकाला जा सके।
KSCA ने उठाए बड़े कदम
इसी कड़ी में महज दो दिन पहले RCB ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में AI आधारित कैमरों की स्थापना की घोषणा की थी। इन कैमरों के जरिए दर्शकों की आवाजाही और भीड़ नियंत्रण को बेहतर तरीके से नियंत्रित किया जाएगा। इस कदम को स्टेडियम को मंजूरी मिलने की दिशा में एक बड़ा फैक्टर माना जा रहा है। हालांकि यह मंजूरी कुछ शर्तों और दिशा-निर्देशों के पालन के बाद ही पूरी तरह लागू होगी। KSCA ने पहले ही एक्सपर्ट रिव्यू कमेटी के समक्ष एक विस्तृत कम्प्लायंस रोडमैप सौंप दिया है, जिसमें सुरक्षा, ट्रैफिक मैनेजमेंट और इमरजेंसी प्रोटोकॉल से जुड़े सभी पहलुओं को शामिल किया गया है।
KSCA के आधिकारिक प्रवक्ता विनय मृत्यंजय ने पुष्टि की है कि एसोसिएशन सरकार द्वारा तय की गई सभी शर्तों को पूरी निष्ठा और गंभीरता के साथ लागू करेगी। वहीं, KSCA अध्यक्ष प्रसाद के जल्द ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की संभावना है, जिसमें इस मंजूरी से जुड़े सभी विवरण साझा किए जाएंगे।
IPL 2026 से पहले RCB फैंस के लिए अच्छी खबर
अब बड़ा सवाल यह है कि IPL 2026 में RCB अपने सभी घरेलू मैच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलेगी या कुछ मुकाबले शहर के बाहर भी होंगे। इस पर फ्रेंचाइजी आने वाले दिनों में स्थिति स्पष्ट कर सकती है, क्योंकि IPL 2026 की शुरुआत में अब सिर्फ दो महीने से थोड़ा अधिक समय बचा है। इस फैसले के बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक बार फिर IPL और इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी की उम्मीदें मजबूत हो गई हैं, जिससे RCB फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
पिछले साल घटी थी दुखद घटना
गौरतलब है कि 4 जून को हुई दुखद घटना, जिसमें बच्चों समेत 11 लोगों की मौत हो गई थी, के बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम में सभी तरह की क्रिकेट गतिविधियों पर रोक लगा दी गई थी। इसके चलते महिला वर्ल्ड कप के मैचों को दूसरे वेन्यू पर शिफ्ट करना पड़ा था। वहीं IPL 2026 को लेकर RCB को अपने घरेलू मैचों के लिए नवी मुंबई और रायपुर को वैकल्पिक वेन्यू के तौर पर देखने की मजबूरी आ गई थी।
यह भी पढ़ें
विराट कोहली के लिए लकी नहीं रहा है होल्कर स्टेडियम, 4 मैचों में बना पाए हैं सिर्फ इतने रन