इंग्लैंड टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की गिनती वर्ल्ड क्रिकेट के सर्वकालिक महान गेंदबाजों में की जाती है, जिनका घर के साथ विदेशी सरजमीं पर भी गेंद से बेहतरीन रिकॉर्ड देखने को मिलता है। एंडरसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद भी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खेलना जारी रखा हुआ है और अब उनको काउंटी चैंपियनशिप के अगले सीजन के लिए उनके क्लब लंकाशायर ने एक बड़ी जिम्मेदारी देने का ऐलान किया है, जिससे तय हो गया कि वह अगले पूरे काउंटी सीजन में खेलते हुए दिखाई देंगे।
लंकाशायर टीम ने एंडरसन को कप्तान बनाने का किया ऐलान
जेम्स एंडरसन ने साल 2002 में लंकाशायर की तरफ से काउंटी चैंपियनशिप में डेब्यू किया था जिसमें उन्होंने साल 2005 में कुछ मैचों में टीम की कप्तानी को संभाला था। वहीं इसके बाद पिछले सीजन भी जब एंडरसन ने काउंटी मैचों में खेला था तो उसमें भी एंडरसन ने कुछ मुकाबलों में कप्तानी की जिम्मेदारी को संभाला था। अब उन्हें अगले सीजन को लेकर लंकाशायर काउंटी क्रिकेट क्लब ने पूर्णकालिक कप्तान बनाने का ऐलान किया है। इस नई जिम्मेदारी को मिलने के बाद एंडरसन का भी बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि पिछले सीजन में लंकाशायर की कप्तानी करना मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी। नए सीजन में यह भूमिका फुल-टाइम निभाने पर मुझे गर्व है। मैं अप्रैल में नए काउंटी चैंपियनशिप सीजन में टीम को लीड करने के लिए काफी उत्सुक हूं।
एंडरसन 44 साल की उम्र पूरी करने के करीब
लंकाशायर की गिनती काउंटी चैंपियनशिप की बेहतरीन टीमों में की जाती है, जिसमें वर्ल्ड क्रिकेट के कई बेहतरीन खिलाड़ी भी इस क्लब से खेल चुके हैं। जेम्स एंडरसन जो अभी 43 साल के हैं, वह अगले साल जब कप्तानी की जिम्मेदारी को संभालेंगे तो उस समय 44 साल की उम्र को लगभग पूरा कर लेंगे, ऐसे में उनके लिए पूरे सीजन खुद की फिटनेस को बरकरार रखना एक बड़ी जिम्मेदारी रहने वाली है। एंडरसन का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में गेंद से रिकॉर्ड देखा जाए तो उन्होंने 304 मुकाबलों में खेलते हुए 24.54 के औसत से 1143 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें और इजाफा अगले सीजन में होना तय है।
ये भी पढ़ें
यशस्वी जायसवाल ने सैयद मुश्ताक अली में 150 के करीब स्ट्राइक रेट से ठोके रन, लगा दी इतनी बाउंड्री
वैभव सूर्यवंशी ने यूथ ODI में तोड़ा 17 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड, इतने छक्के जड़कर मिला नंबर-1 का ताज
Latest Cricket News