A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs NZ: बुमराह की ने फेंकी कातिलाना गेंद, पहली ही बॉल पर उड़ा दिया स्टंप; देखें VIDEO

IND vs NZ: बुमराह की ने फेंकी कातिलाना गेंद, पहली ही बॉल पर उड़ा दिया स्टंप; देखें VIDEO

IND vs NZ: गुवाहाटी के बरसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टी20 मैच में जसप्रीत बुमराह ने अपनी पहली गेंद ऐसी फेंकी जिसपर कीवी बल्लेबाज टिम साइफर्ट बोल्ड हो गए।

जसप्रीत बुमराह- India TV Hindi Image Source : AP/AFP जसप्रीत बुमराह

भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच में 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। वहीं दूसरे टी20 मैच में प्लेइंग 11 से बाहर रहने वाले टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इस मुकाबले में खेलने का मौका मिला है, जिसमें उन्होंने ऐसी वापसी की है, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया। बुमराह ने तीसरे टी20 मैच में जब अपनी पहली गेंद फेंकी तो उसका सामना कर रहे कीवी बल्लेबाज टिम साइफर्ट के पास इसका कोई जवाब नहीं था, जिसमें उनका ऑफ स्टंप उड़ गया।

बुमराह की अंदर आती गेंद को नहीं समझ पाए साइफर्ट

जसप्रीत बुमराह को जब दूसरे टी20 मैच में आराम दिया गया था तो उसके बाद कप्तान सूर्या के इस फैसले को लेकर काफी आलोचना भी देखने को मिली थी। वहीं तीसरे टी20 मैच में जसप्रीत बुमराह को पारी का छठा ओवर फेंकने का मौका मिला। बुमराह ने अपने पहले ओवर की पहली गेंद थोड़ा फुल ऑफ स्टंप की तरफ एंगल करते हुए फेंकी। इस गेंद का सामना कर रहे टिम साइफर्ट गेंद की लाइन को समझने में पूरी तरह से चूक गए और बॉल उनके बल्ले के करीब से निकलते हुए सीधे ऑफ स्टंप को उड़ा गई। टिम साइफर्ट जहां बोल्ड होने के बाद थोड़ा हैरान रह गए थे, तो वहीं जसप्रीत बुमराह पहली ही गेंद पर विकेट लेने के बाद काफी जोश में दिखाई दिए।

कीवी टीम पावरप्ले में बना सकी सिर्फ 36 रन

इस टी20 सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में बल्लेबाजों का पूरी तरह से दबदबा देखने को मिला था, लेकिन तीसरे टी20 मैच की पिच पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम शुरुआती 6 ओवर्स के खेल में सिर्फ 36 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी जिसमें अपने तीन विकेट गंवा दिए। इसमें हर्षित राणा, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह 1-1 विकेट लेने में कामयाब रहे। टीम इंडिया इस मैच में 2 बदलाव के साथ खेल रही है, जिसमें बुमराह के अलावा रवि बिश्नोई को भी शामिल किया गया है।

ये भी पढ़ें

बड़ी खबर, T20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले भारत की इस टीम से होगी भिड़ंत! मुंबई में खेला जाएगा अहम मुकाबला

IND vs NZ: टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में हो गए दो बड़े बदलाव, 357 दिन बाद इस खिलाड़ी को मिला मौका

Latest Cricket News