जसप्रीत बुमराह ने की युवराज सिंह की बराबरी, तीसरे टी20 मैच में किया बड़ा कारनामा
IND vs NZ: टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला, जिसमें उन्होंने तीन विकेट हासिल किए।

भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले घर पर खेली जा रही न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले को 8 विकेट से अपने नाम करने के साथ अजेय बढ़त हासिल कर ली है। टीम इंडिया के लिए गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में सबसे ज्यादा राहत की बात स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन रहा जिन्होंने इस मैच में अपने 4 ओवर्स में सिर्फ 17 रन देने के साथ तीन विकेट हासिल किए। इसके चलते कीवी टीम जहां 20 ओवर्स में 153 रन ही बना सकी तो वहीं टीम इंडिया ने टारगेट को 10 ओवर्स में 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। जसप्रीत बुमराह को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया है, जिसके साथ ही उन्होंने युवराज सिंह की बराबरी कर ली।
बुमराह टी20 इंटरनेशनल में 7वीं बार जीता POTM अवॉर्ड
जसप्रीत बुमराह का पिछले काफी समय से गेंद से उस तरह का प्रदर्शन देखने को नहीं मिल रहा था, जिसकी उनसे उम्मीद की जाती है। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में सभी को बुमराह के उसी फॉर्म की झलक दिखाई दी। बुमराह को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया, जो टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 7वीं बार जीता है। इसी के साथ बुमराह भारत की तरफ से सबसे ज्यादा बार टी20 इंटरनेशनल में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने के मामले में युवराज सिंह के बराबर पहुंच गए हैं। टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर में से एक युवराज सिंह ने अपने टी20 इंटरनेशनल में 7 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता था।
भारत की तरफ से सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी
- सूर्यकुमार यादव - 16
- विराट कोहली - 16
- रोहित शर्मा - 14
- अक्षर पटेल - 8
- जसप्रीत बुमराह - 7
- युवराज सिंह - 7
जब तक मैं टीम के लिए कुछ कर पा रहा हूं मैं खुश हूं
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने के बाद जसप्रीत बुमराह ने दिए अपने बयान में कहा कि जब तक मैं टीम के लिए कुछ कर पा रहा हूं मैं खुश हूं। अगर टीम चाहती है कि मैं नई बॉल से बॉलिंग करूं और आखिर में बॉलिंग करूं तो मैं वह करने में खुश हूं। मैंने एशिया कप में भी ऐसा किया था। वह मेरे लिए एक नया रोल था। मैंने पहले कभी इतने लंबे समय तक ऐसा नहीं किया था। इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 साल पूरे करने पर बहुत अच्छा लग रहा है। मैंने बचपन में सिर्फ एक मैच खेलने का सपना देखा था और आप जानते हैं 10 साल तक अपने देश के लिए खेलना मेरे लिए आसान नहीं था। जब लोगों ने मुझे देखा तो मुझे अधिक समय तक खेलने वाला खिलाड़ी नहीं माना गया था। तो यह कुछ ऐसा है जिस पर मुझे सच में गर्व है कि इतने लंबे समय तक अपने देश के लिए खेलना और उम्मीद है कि यह सफर आगे भी जारी रहेगा।
ये भी पढ़ें
संजू सैमसन का ओपनिंग से पत्ता कटना तय, आंकड़े दे रहे गवाही; शर्मनाक लिस्ट का भी बन गए हिस्सा
IND vs NZ: अभिषेक शर्मा की तबाही में उड़ी कीवी टीम, 14 गेंदों में फिफ्टी जड़ बना दिए कई नए रिकॉर्ड