ईशान किशन की कप्तानी में टीम ने रचा इतिहास, पहली बार SMAT ट्रॉफी को किया अपने नाम
SMAT 2025 Final: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में ईशान किशन की कप्तानी में खेल रही झारखंड की टीम ने फाइनल मुकाबले में हरियाणा की टीम को 69 रनों से मात देने के साथ खिताब को अपने नाम कर लिया है।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के स्टेडियम में हरियाणा और झारखंड की टीम के बीच में खेला गया। ईशान किशन की कप्तानी में खिताबी मैच में खेलने उतरी झारखंड की टीम का फाइनल मैच में पूरी तरह से दबदबा देखने को मिला, जिसमें उन्होंने इस मैच को 69 रनों से अपने नाम किया। फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी झारखंड की टीम ने 20 ओवर्स खत्म होने पर सिर्फ तीन विकेट के नुकसान पर 262 रनों का स्कोर बना दिया, जिसमें ईशान किशन ने 101 रनों की तो वहीं कुमार कुशाग्र ने 81 रनों की पारी खेली। वहीं टारगेट का पीछा करने उतरी हरियाणा की टीम पूरी तरह से दबाव में दिखी और उनकी पारी 18.2 ओवर्स में 193 रन बनाकर सिमट गई। इसी के साथ झारखंड की टीम पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी को अपने नाम करने में कामयाब रही।
हरियाणा शुरू से दिखा टारगेट के दबाव में
झारखंड के खिलाफ फाइनल मैच में हरियाणा की टीम जब बल्लेबाजी करने उतरी तो वह उनकी शुरुआत ही बेहद खराब देखने को मिली। कप्तान अंकित कुमार जिनका टूर्नामेंट में इस बार फॉर्म काफी शानदार देखने को मिला वह खिताबी मैच में बिना खाता खोले अपनी पारी की पहली ही गेंद पर पवेलियन लौट गए। वहीं इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे आशीष सिवाच ने भी सिर्फ तीन गेंदों का सामना किया और डक पर ही आउट हो गए। यहां से अर्श रंगा और यशवर्धन दलाल ने मिलकर पारी को संभालने का प्रयास किया लेकिन वह भी 17 के निजी स्कोर पर सुशांत मिश्रा की गेंद पर बोल्ड हो गए। पहले 6 ओवर्स का खेल जब खत्म हुआ तो उस समय तक हरियाणा की टीम ने 58 रन जरूर बनाए थे, लेकिन वह तीन अहम विकेट गंवा चुकी थी।
निशांत सिंधु और यशवर्धन दलाल के बीच चौथे विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी देखने को मिली, जिससे हरियाणा का स्कोर 100 के पार जरूर पहुंच गया। सिंधु के 31 रन बनाकर पवेलियन लौटने के साथ हरियाणा की टीम की पारी को सिमटने में अधिक समय नहीं लगा जिसमें 18.2 ओवर्स में वह 193 रन बनाकर ऑल आउट हो गए। झारखंड के लिए गेंदबाजी में सुशांत मिश्रा और बाल कृष्णा ने 3-3 विकेट लिए जबकि विकाश सिंह और अनुकूल रॉय ने 2-2 विकेट हासिल किए।
ईशान किशन और कुमार कुशाग्र ने बल्ले से दिखाया कमाल
फाइनल मुकाबले में झारखंड टीम के बल्लेबाजी प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उसमें उनके कप्तान ईशान किशन और कुमार कुशाग्र का कमाल देखने को मिला। ईशान किशन ने इस मैच में 49 गेंदों का सामना करते हुए 10 छक्के और 6 चौके की मदद से 101 रनों की पारी खेली। वहीं कुमार कुशाग्र ने 38 गेंदों में 5 छक्के और 8 चौकों की मदद से 81 रनों की पारी खेली। इसके अलावा अनुकूल रॉय ने नाबाद 40 और रॉबिन मिंज ने नाबाद 31 रनों की पारी खेली।
ये भी पढ़ें
टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले फाइनल में ठोकी हाहाकारी सेंचुरी, क्या अब होगी टीम इंडिया में वापसी
टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी मौका, अब इस खिलाड़ी को मिलेगा अहमदाबाद में खेलने का चांस