India vs South Africa T20i Series: टी20 वर्ल्ड कप अगले साल खेला जाएगा। इससे पहले भारतीय प्लेयर्स के पास खुद को साबित करने का आखिरी मौका अब आ गया है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी टी20 सीरीज का पांचवां मैच 19 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। उम्मीद की जा रही है कि इस मैच की प्लेइंग इलेवन में उस खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है, जो लंबे समय से बाहर बैठकर अपनी बारी का इंतजार कर रहा है। जी हां, वे हैं संजू सैमसन। चलिए आपको पूरी कहानी बताते हैं कि आखिर हो क्या रहा है।
टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया खेलेगी छह टी20 इंटरनेशनल मैच
भारतीय क्रिकेट टीम को टी20 वर्ल्ड कप से पहले छह टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं। लेकिन इसमें से पांच मैच तब होंगे, जब विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया जाएगा। यानी टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए एक ही मैच बाकी है, जो शुक्रवार को खेला जाएगा।
शुभमन गिल को लगी चोट, आखिरी मैच में भी खेलने की संभावना काफी कम
सीरीज का चौथा मैच लखनऊ में 17 दिसंबर को होना था, लेकिन खराब मौसम ने मैच नहीं होने दिया। मैच का टॉस तो नहीं हो पाया था, लेकिन ये जरूर पता चल गया था कि टी20 टीम के उपकप्तान शुभमन गिल इस मैच को नहीं खेल पाएंगे। जानकारी मिली थी कि उनके पैर में चोट लगी है। ऐसे में संभावना जताई जा रही थी कि इस मैच की प्लेइंग इलेवन में संजू सैमसन खेल सकते हैं। अगर टॉस होता और मैच खेला जाता, तभी पता चलता कि संजू को मौका मिला है कि नहीं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। लेकिन अब उम्मीद की जा रही है कि आखिरी मैच तो कम से कम से संजू खेलते हुए नजर आएंगे ही।
विश्व कप के लिए अहम खिलाड़ी होंगे शुभमन गिल
वैसे शुभमन गिल की चोट कितनी गंभीर है, इसका तो पता नहीं चला है, लेकिन अगर चोट हल्की है तो भी शुभमन का अगला मैच खेलना काफी मुश्किल है। इसकी वजह ये है कि जनवरी में ही भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज होनी है। वनडे में तो शुभमन गिल ही कप्तान हैं। चोट के कारण ही गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेल पाए थे और फरवरी में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप है। ऐसे में शुभमन गिल को लेकर कोई रिस्क नहीं लिया जा सकता। ये बात सही है कि गिल का बल्ला अभी उस अंदाज में नहीं बोल रहा है, जिसकी उम्मीद की जा रही है, लेकिन फिर भी वे टीम के लिए काफी अहम खिलाड़ी हैं।
टॉप आर्डर में कमाल की बैटिंग कर रहे हैं संजू सैमसन
इस बीच अगर संजू सैमसन को आखिरी मैच में मौका मिलता है तो उनके पास मौका होगा कि वे अपने आप को साबित करें। वे ओपनिंग के लिए उतरेंगे, जो उन्हें काफी सुहाती है। नीचे के क्रम के बजाय संजू ने टॉप आर्डर में ज्यादा रन बनाए हैं। संजू ने टी20 इंटरनेशनल में जो तीन शतक लगाए हैं, वे ओपनिंग करते हुए ही ठोके हैं। नीचे के क्रम में उनके नंबर बहुत अच्छे नहीं हैं। ऐसे में संजू को अहमदाबाद में एक जबरदस्त पारी खेलनी होगी, ताकि टी20 वर्ल्ड कप के सेलेक्शन के लिए जब कमेटी बैठेगी तो संजू के नाम को नकार न पाए।
यह भी पढ़ें
ICC Rankings: आखिरी टी20 मैच से पहले जानिए आईसीसी रैंकिंग, कहां हैं भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें
Asia Cup: कितने बजे शुरू होगा भारत बनाम श्रीलंका सेमीफाइनल, इस चैनल पर देख पाएंगे लाइव