Thursday, December 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. विश्व पटल पर भारत की धमक, PM मोदी को मिला ओमान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ ओमान’

विश्व पटल पर भारत की धमक, PM मोदी को मिला ओमान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ ओमान’

पीएम मोदी को ओमान के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ ओमान’ से नवाजा गया है। इससे पहले महारानी एलिजाबेथ, नेल्सन मंडेला समेत इन चुनिंदा नेताओं को इस सम्मान से सम्मानित किया गया है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Dec 18, 2025 05:08 pm IST, Updated : Dec 18, 2025 07:55 pm IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिला ओमान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान- India TV Hindi
Image Source : @BJP4INDIA प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिला ओमान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्रा कूटनीतिक उपलब्धियों का नया कीर्तिमान स्थापित कर रही है। गुरुवार को ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक ने द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को ओमान के विशेष नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ ओमान’ से नवाजा। प्रधानमंत्री मोदी अपनी तीन देशों की सफल यात्रा के अंतिम चरण में मस्कट पहुंचे हैं, जहां उन्हें इस सम्मान से नवाजा गया।

अब तक 28 से अधिक अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार

प्रधानमंत्री मोदी की वैश्विक स्वीकार्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें अब तक विभिन्न देशों द्वारा 28 से अधिक उच्चतम नागरिक सम्मान दिए जा चुके हैं। हाल के दिनों में ही उन्हें दो अन्य बड़े सम्मानों से नवाजा गया-

  • इथियोपिया: ‘ग्रेट ऑनर निशां ऑफ इथियोपिया’
  • कुवैत: ‘ऑर्डर ऑफ मुबारक अल-कबीर’

कूटनीतिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ का जश्न

पीएम मोदी की यह ओमान यात्रा बेहद खास है, क्योंकि भारत और ओमान अपने कूटनीतिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। बुधवार को जब प्रधानमंत्री मस्कट पहुंचे, तो उनका भव्य स्वागत किया गया और उन्हें ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया गया। सुल्तान के साथ हुई उच्च स्तरीय बैठक में व्यापार, निवेश, ऊर्जा, रक्षा और सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने पर विशेष चर्चा हुई।

इससे पहले जॉर्डन और इथियोपिया की यात्रा 

पीएम मोदी की इस तीन देशों की यात्रा में जॉर्डन और इथियोपिया के बाद ओमान का दौरा रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है। ओमान, भारत का खाड़ी क्षेत्र में सबसे पुराना रक्षा भागीदार है और वर्तमान में दोनों देश रणनीतिक साझेदारी को और प्रगाढ़ बना रहे हैं।

ये भी पढ़ें-

ओमान में पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों को किया संबोधित, बोले- 'हम करते हैं विविधता का सम्मान'

इथियोपिया में सुनाई दी वंदे मातरम् की गूंज, पीएम मोदी ने बजाई तालियां; देखें वीडियो

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement