पिछले कई सालों से बॉलीवुड में सीक्वल और प्रीक्वल का दौर शुरू हुआ है और फ्रेंचाइजी फिल्मों को सबसे सुरक्षित दांव माना जाता रहा है। माना जाता था कि पहले से लोकप्रिय कहानी और किरदार दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच ही लाते हैं। फ्रेंचाइजी फिल्मों में नॉस्टेल्जिया का फैक्टर होता है, जिससे ओपनिंग अच्छी मिलने की उम्मीद रहती है और फिल्म के पूरी तरह फ्लॉप होने का खतरा भी कम समझा जाता है। यही वजह रही कि मेकर्स ने नई कहानियों की बजाय पुराने हिट टाइटल्स को आगे बढ़ाने पर ज्यादा भरोसा किया। साल 2025 में कई सीक्वल रिलीज हुए, लेकिन सभी के लिए ये साल भारी साबित हुई। साल 2025 ने इस सोच को पूरी तरह चुनौती दे दी और साबित कर दिया कि सिर्फ नाम और ब्रांड अब दर्शकों को संतुष्ट नहीं कर सकते।
सीक्वल के लिए कैसा रहा ये साल
2025 ऐसा साल साबित हुआ जिसने फ्रेंचाइजी फिल्मों के भ्रम को तोड़कर रख दिया। इस साल कई बड़े सीक्वल भारी प्रचार, भव्य सेट्स और बढ़े हुए बजट के साथ रिलीज हुए, लेकिन नतीजे उम्मीदों के बिल्कुल उलट रहे। फिल्म निर्माताओं को यह साफ संदेश मिला कि अगर कहानी और प्रस्तुति में नयापन नहीं होगा तो दर्शक उसे सिरे से खारिज कर देंगे। एक के बाद एक सीक्वल रिलीज हुए, लेकिन कमजोर स्क्रिप्ट और दोहराव से भरी कहानियों ने दर्शकों का धैर्य तोड़ दिया। बड़े बजट में तैयार किए गए इन सीक्वल के लिए इनका बजट ही सबसे बड़ी चुनौती बन गया। नतीजा यह रहा कि बड़े नाम और चमक-दमक के बावजूद कई फिल्में बजट नहीं निकाल पाईं और बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गईं।
वॉर 2
ऋतिक रोशन की बहुप्रतीक्षित फिल्म वॉर 2 से काफी उम्मीदें थीं। इस बार फिल्म में साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर को शामिल किया गया, वहीं कियारा आडवाणी भी अहम भूमिका में नजर आईं। 400 करोड़ रुपये के बड़े बजट में बनी इस फिल्म ने दुनिया भर में लगभग 365 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। सैकनिल्क के अनुसार, यह फिल्म 2019 में आई वॉर के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पार नहीं कर पाई, जिससे इसे एक बड़ा झटका माना गया।
हाउसफुल 2
हाउसफुल फ्रेंचाइजी की पांचवीं किस्त भी निराशाजनक साबित हुई। मल्टीस्टार कास्ट और भव्य स्केल के बावजूद, 250 करोड़ रुपये के बजट में बनी हाउसफुल 5 लगभग 364 करोड़ रुपये ही कमा सकी। मेकर्स ने अक्षय कुमार की स्लैपस्टिक कॉमेडी, लग्जरी क्रूज-शिप लोकेशन और यहां तक कि दो अलग-अलग वर्जन रिलीज करने जैसे प्रयोग किए, लेकिन कमजोर कहानी और दोहरे अर्थ वाले जोक्स ने दर्शकों को दूर कर दिया।
बागी 4
टाइगर श्रॉफ की बागी 4 फ्रेंचाइजी की सबसे कमजोर फिल्म साबित हुई। जहां बागी 3 ने महामारी के दौर में भी ठीक-ठाक कमाई की थी, वहीं बागी 4 दुनिया भर में सिर्फ 77 करोड़ रुपये ही जुटा पाई। इसी तरह सन ऑफ सरदार 2 भी बुरी तरह असफल रही। 13 साल बाद आए इस सीक्वल का बजट करीब 130 करोड़ रुपये बताया गया, लेकिन यह फिल्म महज 65.75 करोड़ रुपये ही कमा सकी। इन सभी उदाहरणों ने साफ कर दिया कि 2025 ने बॉलीवुड को यह सिखा दिया कि नाम नहीं, बल्कि कंटेंट ही असली राजा है।
सन ऑफ सरदार 2
अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' भी बॉक्स ऑफिस पर फेस साबित हुई। खूब प्रचार-प्रसार भी इसके काम नहीं आया, 'सन ऑफ सरदार 2' (Son of Sardaar 2) का बजट लगभग ₹130-150 करोड़ था, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही और वर्ल्डवाइड कुल ₹60-66 करोड़ की कमाई कर सकी, जिससे मेकर्स को भारी नुकसान हुआ और यह फिल्म अपने बजट का 35-40% भी वसूल नहीं कर पाई।
दे दे प्यार दे 2
'दे दे प्यार दे 2' से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन फिल्म की कमाई संतोषजनक ही रही। लगभग 130 करोड़ के बजट में बनी फिल्म 111 करोड़ से अधिक की दुनियाभर में कमाई कर पाई है। ऐसे में इस फिल्म के लिए बजट भारी पड़ा और उसे निकालना भी मुश्किल हो गया।
जॉली एलएलबी 3
'जॉली एलएलबी 3' भी पिछली दो कड़यों जितनी सफल साबित नहीं हुई है, लेकिन फिल्म अपनी इज्जत बचाने में कामयाब रही। 80 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म 160 करोड़ की दुनिया भर में कमाई कर पाई है। पिछली दो किश्तों का प्रॉफिट पर्सेंट काफी ज्यादा था, क्योंकि उनका बजट भी काफी छोटा था।
रेड 2
इस साल रिलीज हुई 'रेड 2' ही एक मात्र ऐसी सीक्वल रही, जिसने बजट से दोगुनी कमाई की। फिल्म का बजट लगभग 120 करोड़ था और फिल्म की दुनियाभर में कमाई 243 करोड़ के आसपास रही। ऐसे में अजय देवगन की ये फिल्म ही सिर्फ इस साल कमाल कर पाई।
2025 में रिलीज हुई इन सीक्वल फिल्मों की असफलता सिर्फ आंकड़ों तक सीमित नहीं रही, बल्कि इनके फ्लॉप होने का एक समान पैटर्न भी देखने को मिला। शुरुआती दिनों में चर्चा और सुर्खियों के बावजूद दर्शकों की रुचि टिक नहीं पाई। सैकनिल्क द्वारा जारी बॉक्स ऑफिस आंकड़ों ने साफ कर दिया कि इस साल फ्रेंचाइजी का नाम अपने आप सफलता की गारंटी नहीं बन सका। कई फिल्मों ने भारी नुकसान झेला और इससे यह साबित हुआ कि क्रिएटिविटी के बिना सिर्फ पुराने हिट फॉर्मूले को दोहराना अब काम नहीं कर रहा।
ये भी पढ़ें: अक्षय खन्ना से कई गुना हैंडसम है बड़ा भाई, 53 की उम्र में भी है 25 वाली चमक, विनोद खन्ना की विरास्त को बढ़ा रहा आगे