भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 17 दिसंबर को खेला जाना था, लेकिन मैदान पर मौजूद काफी ज्यादा धुंध के चलते इस मुकाबले को अंपायर्स ने रद्द करने का फैसला लिया। अब सभी फैंस की नजरें इस टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले पर टिक गई हैं जो 19 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में हम आपको पांचवें टी20 मैच के दौरान अहमदाबाद में किस तरह का मौसम रह सकता है उसके बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
अहमदाबाद में मौसम पूरी तरह से साफ रहने की उम्मीद
लखनऊ में मुकाबला रद्द होने के बाद अब अहमदाबाद के मैदान पर खेले जाने वाले 5 मैचों की टी20 सीरीज के इस मुकाबले के दौरान मौसम को लेकर बात की जाए तो वह पूरी तरह से साफ रहने की उम्मीद जताई गई है। ऐसे में फैंस को किसी भी तरह की कोई चिंता करने की जरूरत नहीं हैं। भारतीय मौसम विभाग की तरफ से सामने आई जानकारी के अनुसार अहमदाबाद में 19 दिसंबर को आसमान जहां पूरी तरह से साफ रहेगा तो वहीं तापमान 15 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। ऐसे में इस मुकाबले के परिणाम की पूरी उम्मीद की जा सकती है। वहीं अहमदाबाद में AQI को लेकर बात की जाए तो 100 से 120 के बीच है। भारतीय टीम अभी इस टी20 सीरीज में चार मैचों के बाद 2-1 से आगे है ऐसे में उसकी नजरें 3-1 से ट्रॉफी को अपने नाम करने पर होगी।
टीम इंडिया का अहमदाबाद में अब तक रहा शानदार रिकॉर्ड
भारतीय टीम का अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टी20 इंटरनेशनल में रिकॉर्ड देखा जाए तो वह काफी शानदार देखने को मिला है। टीम इंडिया ने यहां पर अब तक कुल 7 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें से वह 5 मुकाबलों को जहां जीतने में कामयाब हुए हैं तो वहीं 2 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में साउथ अफ्रीकी टीम के लिए ये मैच आसान नहीं रहने वाला है। साल 2025 में टीम इंडिया का टी20 इंटरनेशनल में प्रदर्शन देखा जाए तो वह भी काफी बेहतरीन रहा है, जिसमें कुल 20 मैचों में से भारतीय टीम 15 को जीतने में कामयाब रही है तो वहीं सिर्फ तीन मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा, जबकि 2 मैच रद्द रहे हैं।
ये भी पढ़ें
ICC Rankings: आखिरी टी20 मैच से पहले जानिए आईसीसी रैंकिंग, कहां हैं भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें
IND vs SA: कब होगा भारत बनाम साउथ अफ्रीका आखिरी टी20 मुकाबला, ये है उसकी तारीख