A
Hindi News खेल क्रिकेट सालों का इंतजार खत्म, क्रिकेट जगत को मिला 8वां महाबली बल्लेबाज, जो रूट ने रचा ऐतिहासिक कीर्तिमान

सालों का इंतजार खत्म, क्रिकेट जगत को मिला 8वां महाबली बल्लेबाज, जो रूट ने रचा ऐतिहासिक कीर्तिमान

जो रूट ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे ODI मैच में शानदार शतक जड़ते हुए इतिहास रच दिया। उन्होंने ODI क्रिकेट में अपना 20वां शतक लगाया और खास क्लब में जगह बनाई।

Joe Root- India TV Hindi Image Source : AFP जो रूट

Joe Root: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने एक बार फिर इंटरनेशनल क्रिकेट में बहुत बड़ा धमाका कर दिया है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ शानदार शतक जड़ते हुए ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम की। श्रीलंका के खिलाफ खेले गए तीसरे ODI मैच में शतकीय पारी खेलते ही रूट टेस्ट और ODI क्रिकेट में 20 या उससे ज्यादा शतक लगाने वाले दुनिया के चुनिंदा बल्लेबाजों के खास क्लब में शामिल हो गए हैं। रूट टेस्ट और ODI दोनों फॉर्मेट में 20-20 शतक लगाने वाले दुनिया के महज 8वें बल्लेबाज बन गए हैं।

क्रिकेट के इतिहास में पहला ODI मैच 5 जनवरी 1971 को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेला गया था। तब से 55 साल बीत चुके हैं और अब जाकर इंग्लैंड को पहला ऐसा बल्लेबाज मिला है, जिसने ODI और टेस्ट में 20-20 शतक जड़ने का ऐतिहासिक कारनामा कर दिखाया है।

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए ODI सीरीज के निर्णायक मुकाबले में जो रूट ने 108 गेंदों पर नाबाद 111 रन की शानदार पारी खेली। यह उनके ODI करियर का 20वां शतक रहा, जबकि टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम पहले से ही 40 से ज्यादा शतक दर्ज हैं। इस शतकीय पारी के दौरान रूट ने ODI क्रिकेट में 7500 रन का आंकड़ा भी पार कर लिया।

टेस्ट और ODI दोनों फॉर्मेट में 20-20 शतक लगाने वाले बल्लेबाज

  • सचिन तेंदुलकर - (टेस्ट - 51, ODI- 49)
  • रिकी पोंटिंग - (टेस्ट - 41, ODI- 30)
  • कुमार संगकारा - (टेस्ट - 38, ODI- 25)
  • हाशिम अमला - (टेस्ट - 28, ODI- 27)
  • एबी डिविलियर्स - (टेस्ट - 22, ODI- 25)
  • विराट कोहली - (टेस्ट - 30, ODI- 54)
  • डेविड वार्नर - (टेस्ट - 26, ODI- 22)
  • जो रूट - (टेस्ट - 41, ODI- 20)

तीसरे ODI में दिखा इंग्लैंड का दबदबा

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे ODI  में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 357 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। कप्तान हैरी ब्रूक ने 66 गेंदों पर नाबाद 136 रन की विस्फोटक पारी खेली, जबकि जो रूट ने एक छोर संभालते हुए क्लासिक अंदाज में शतक जमाया। दोनों के बीच हुई बड़ी साझेदारी ने मैच पूरी तरह इंग्लैंड के पक्ष में मोड़ दिया। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने न सिर्फ सीरीज में बढ़त बनाई, बल्कि अपनी बल्लेबाजी की ताकत का भी जबरदस्त प्रदर्शन किया। इंग्लैंड के 357 रनों का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 46.4 ओवरों में 304 रनों पर ढेर हो गई। इस तरह इंग्लैंड ने तीसरा मुकाबला 53 रन से अपने नाम करते हुए 3 मैचों की ODI सीरीज 2-1 से जीत ली। सीरीज का पहला मैच श्रीलंका ने जीता था जबकि दूसरे मैच में इंग्लैंड को 5 विकेट से जीत मिली थी।

यह भी पढ़ें 

ICC ने दी पाकिस्तान को चेतावनी, लग सकता है बैन, PSL पर भी संकट

T20 World Cup चैंपियन खिलाड़ी ने लिया संन्यास, खेल चुका है 61 इंटरनेशनल मुकाबले

Latest Cricket News