A
Hindi News खेल क्रिकेट जोस बटलर ने किया बड़ा कारनामा, टी20 क्रिकेट में कोहली-गेल के साथ बने इस स्पेशल क्लब का हिस्सा

जोस बटलर ने किया बड़ा कारनामा, टी20 क्रिकेट में कोहली-गेल के साथ बने इस स्पेशल क्लब का हिस्सा

इंग्लैंड टीम के स्टार खिलाड़ी और पूर्व कप्तान जोस बटलर ने अपने टी20 करियर में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया। बटलर अब इंग्लैंड की तरफ से टी20 क्रिकेट में सिर्फ दूसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जो 13000 रनों का आंकड़ा छूने में कामयाब हुए।

Jos Buttler- India TV Hindi Image Source : GETTY जोस बटलर

इंग्लैंड में खेली जा रही उनके घरेलू टी20 टूर्नामेंट टी20 ब्लास्ट में जोस बटलर ने यॉर्कशायर टीम के खिलाफ हुए 17 जुलाई को मैच में एक बड़ी उपलब्धि अपने करियर में हासिल की। बटलर जो लंकाशायर की टीम से खेलते हैं उनके बल्ले से इस मुकाबले में 77 रनों की बेहतरीन पारी देखने को मिली, जिसके दम पर वह इंग्लैंड की तरफ से टी20 क्रिकेट में 13000 रनों का आंकड़ा पूरा करने वाले सिर्फ दूसरे और वर्ल्ड क्रिकेट में 7वें खिलाड़ी बन गए हैं।

विराट कोहली और क्रिस गेल के क्लब में शामिल हुए जोस बटलर

टी20 ब्लास्ट में यॉर्कशायर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में जोस बटलर ने अपनी 77 रनों की पारी के दौरान कुल 46 गेंदों का सामना किया, जिसमें वह 8 चौके और तीन छक्के लगाने में कामयाब हुए थे। बटलर की इस पारी के दम पर लंकाशायर की टीम 19.5 ओवर्स में 174 रन बनाकर सिमटी। वहीं यॉर्कशायर की टीम टारगेट का पीछा करते हुए 153 रन बनाकर सिमट गई और उसे 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा। बटलर जहां अपनी पारी के दम पर टीम को एक शानदार जीत दिलाने में कामयाब हुए तो वहीं वह विराट कोहली और क्रिस गेल के क्लब में भी शामिल हो गए। बटलर ने 13000 टी20 रनों का आंकड़ा अपने करियर के 457वें मैच में हासिल किया।

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

  • क्रिस गेल - 14562 रन
  • कायरन पोलार्ड - 13854 रन
  • एलेक्स हेल्स - 13814 रन
  • शोएब मलिक - 13571 रन
  • विराट कोहली - 13543 रन
  • डेविड वॉर्नर - 13395 रन
  • जोस बटलर - 13046 रन

अब तक ऐसा रहा बटलर का टी20 करियर

जोस बटलर का टी20 करियर देखा जाए तो वह वर्ल्ड क्रिकेट की अधिकतर टी20 लीग में खेलते हुए दिखते हैं, जिसमें उन्होंने अब तक कुल 457 मैचों में 35.74 के औसत से कुल 13046 रन बनाए हैं। वहीं बटलर के बल्ले से टी20 में 8 शतकीय तो 93 अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली हैं। जोस बटलर का टी20 क्रिकेट में स्ट्राइक रेट 145.97 का है।

ये भी पढ़ें

IND vs ENG: ऋषभ पंत की फिटनेस को लेकर सहायक कोच ने दिया अपडेट, कहा - हम फिर से ऐसी स्थिति से नहीं गुजरना चाहते

पंत को शोर की वजह से नहीं दिया कुछ सुनाई, फिर बुमराह ने किया ऐसा मजाक; लगे खूब ठहाके

Latest Cricket News