धाकड़ बल्लेबाज का बड़ा कारनामा, जेम्स एंडरसन के बाद ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे अंग्रेज बने
श्रीलंका के खिलाफ तीसरे ODI मैच में जो रूट ने बड़ा कारनामा कर दिया। बटलर महान गेंदबाज जेम्स एंडरसन के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 मैच खेलने वाले दूसरे इंग्लिश प्लेयर बन गए हैं।

Jos Buttler: इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है। बटलर अब टेस्ट, ODI और T20I तीनों फॉर्मेट मिलाकर 400 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले इंग्लैंड के सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने यह खास मुकाम श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेले गए तीसरे ODI मैच के दौरान हासिल किया। इस स्पेशल क्लब में उनसे पहले केवल दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ही शामिल थे, जिनके नाम इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 401 इंटरनेशनल मुकाबले दर्ज हैं।
जेम्स एंडरसन छूट जाएंगे पीछे
35 साल के बटलर ने आर. प्रेमदासा स्टेडियम में यह कीर्तिमान उस समय छुआ, जब इंग्लैंड की टीम सीरीज के निर्णायक मुकाबले में बल्लेबाजी के लिए उतरी। जोस बटलर अपने इंटरनेशनल करियर में बटलर अब तक 12291 रन बना चुके हैं, जिसमें उनके नाम 14 शतक शामिल हैं। जोस बटलर को अब इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सिर्फ 2 मैचों की दरकार है। वहीं, जो रूट भी धीरे-धीरे 400 मैच खेलने के करीब पहुंच रहे हैं। उन्होंने 384 मैच अब तक खेले हैं। इस साल जो रूट 400 मैच खेलने का बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं।
इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ी
- जेम्स एंडरसन - 401
- जोस बटलर - 400
- जो रूट - 384
- इयोन मोर्गन - 356
- स्टुअर्ट ब्रॉड - 344
- आदिल राशिद - 314
- एलक स्टुअर्ट - 303
- पॉल कोलिंगवुड - 300
इंग्लैंड ने खड़ा किया बड़ा स्कोर
बटलर अपने करियर में अब तक 57 टेस्ट, 199 ODI और 144 T20I अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके हैं। हालांकि, उन्होंने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद लिमिटेड-ओवर कप्तानी छोड़ दी थी, लेकिन वह अब भी इंग्लैंड की सफेद गेंद की टीम के अहम स्तंभ बने हुए हैं। आगामी T20 वर्ल्ड कप 2026 और ODI वर्ल्ड कप 2027 में भी उनकी भूमिका बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इंग्लैंड की पारी की बात की जाए तो जो रूट और हैरी ब्रूक के शतक के दम पर इंग्लिश टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 357 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। कप्तान हैरी ब्रूक ने 66 गेंदों पर नाबाद 136 रन की विस्फोटक पारी खेली, जबकि जो रूट ने 108 गेंदों पर नाबाद 111 रन बनाए।
यह भी पढ़ें
ICC ने दी पाकिस्तान को चेतावनी, लग सकता है बैन, PSL पर भी संकट
T20 World Cup चैंपियन खिलाड़ी ने लिया संन्यास, खेल चुका है 61 इंटरनेशनल मुकाबले