A
Hindi News खेल क्रिकेट इस खिलाड़ी ने जड़ा दोहरा शतक, वेस्टइंडीज ने चौथी पारी में बना डाला इतना बड़ा स्कोर; रचा कीर्तिमान

इस खिलाड़ी ने जड़ा दोहरा शतक, वेस्टइंडीज ने चौथी पारी में बना डाला इतना बड़ा स्कोर; रचा कीर्तिमान

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जस्टिन ग्रीव्स ने शानदार बल्लेबाजी की और दोहरा शतक लगाया। वह क्रीज पर न्यूजीलैंड के घातक गेंदबाजों के सामने डटे रहे और उन्होंने मैच को ड्रॉ करवाकर ही दम लिया।

justin greaves- India TV Hindi Image Source : AP जस्टिन ग्रीव्स

वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। वेस्टइंडीज के लिए मैच में जस्टिन ग्रीव्स, शे होप और केमार रोच ने दमदार पारियां खेली। इन प्लेयर्स ने टेस्ट को ड्रॉ करवाने में अहम भूमिका निभाई। वेस्टइंडीज को जीतने के लिए 531 रनों का टारगेट मिला था, जिसके जवाब में विंडीज ने 6 विकेट के नुकसान पर 457 रन बना लिए थे। इसके बाद मैच ड्रॉ हो गया।

वेस्टइंडीज की शुरुआत रही खराब

चौथी पारी में वेस्टइंडीज की शुरुआत बहुत ही खराब रही थी, जब जॉन कैम्पबेल और टेगनारायण चंद्रपॉल बड़ी पारियां नहीं खेल पाए। 25 रनों तक दोनों ओपनर बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। ऐसे में सभी को उम्मीद थी कि वेस्टइंडीज की टीम ये मैच बहुत ही आराम से हार जाएगी। लेकिन इसके बाद शे होप और जस्टिन ग्रीव्स ने मैच में सधी हुई बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। इन दोनों ही प्लेयर्स ने दमदार शतक लगाए और विरोधी टीम के गेंदबाजों को थकाए रखा।

जस्टिन ग्रीव्स ने लगाया दोहरा शतक

चौथी पारी में शे होप ने 140 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने अपनी पारी में 15 चौके और दो लंबे छक्के लगाए। उनके अलावा जस्टिन ग्रीव्स भी क्रीज पर टिक गए और उनके आगे न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की एक ना चली। ग्रीव्स ने मैच में 388 गेंद खेलते हुए कुल 202 रन बनाए, जिसमें 19 चौके शामिल रहे। वहीं केमार रोच ने उनका अच्छा साथ दिया। उन्होंने 233 गेंदों में कुल 58 रन बनाए। इन प्लेयर्स की वजह से ही वेस्टइंडीज की टीम मैच ड्रॉ करवा पाई।

वेस्टइंडीज ने टेस्ट की चौथी पारी में बनाया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर

न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथी पारी में वेस्टइंडीज की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 457 रन बनाए। यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में चौथी पारी में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। वेस्टइंडीज के आगे अब सिर्फ इंग्लैंड की टीम है। इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 1939 में चौथी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 654 रन बनाए थे।

न्यूजीलैंड ने मैच की पहली पारी में 231 रन बनाए थे। इसके बाद दूसरी पारी उसने 466 रन बनाकर घोषित कर दी थी। दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के लिए टॉस लैथम और रचिन रवींद्र ने शतक लगाए थे। रचिन ने 176 रनों की पारी खेली थी। वहीं कप्तान लैथम ने 145 रनों का योगदान दिया था।

यह भी पढ़ें:

5 प्लेयर्स का एक ही तारीख से खास कनेक्शन, किसी ने जिताया T20 वर्ल्ड कप, तो किसी ने जड़ा तिहरा शतक

FIFA World Cup 2026 के लिए ग्रुप का किया गया ऐलान, जानें किस ग्रुप में है रोनाल्डो और मेसी की टीमें

Latest Cricket News