A
Hindi News खेल क्रिकेट KKR vs SRH: खत्म हुआ फैंस का इंतजार! 9 साल बाद IPL मैच खेलने उतरा ये खिलाड़ी

KKR vs SRH: खत्म हुआ फैंस का इंतजार! 9 साल बाद IPL मैच खेलने उतरा ये खिलाड़ी

IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा मैच एक खिलाड़ी के लिए काफी अहम है। ये खिलाड़ी 9 साल बाद आईपीएल में खेल रहा है।

mitchell starc- India TV Hindi Image Source : PTI 9 साल बाद IPL मैच खेलने उतरा ये खिलाड़ी

KKR vs SRH IPL 2024: आईपीएल 2024 का तीसरा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमों के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसाल लिया है। वहीं, इस मैच के साथ ही एक खिलाड़ी की 9 साल बाद आईपीएल में वापसी की है। 

9 साल बाद IPL मैच खेलने उतरा ये खिलाड़ी

इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग 11 में घातक तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को शामिल किया गया है। मिचेल स्टार्क 9 साल बाद कोई आईपीएल मैच खेल रहे हैं। इससे पहले वे साल 2015 में आरसीबी के लिए खेले थे, इसके बाद उन्होंने खुद ही आईपीएल खेलने से मना कर दिया था। लेकिन इस बार ऑक्शन में कोलकाता नाइटराइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपये में मिचेल स्टार्क को अपनी टीम में शामिल किया था। 

मिचेल स्टार्क का आईपीएल करियर 

मिचेल स्टार्क ने इस मैच से पहले आईपीएल में 27 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 34 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने इससे पहले आईपीएल के सिर्फ दो सीजन की खेले थे। लेकिन आईपीएल के बाद टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए मिचेल स्टार्क ने आईपीएल में वापसी की है।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, मार्को जानसन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडेय, टी नटराजन

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन: फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

ये भी पढ़ें

IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स को लगा बड़ा झटका, सीजन के पहले ही मैच में चोटिल हुआ ये स्टार खिलाड़ी

4,6,4,4,6... प्लेइंग 11 में जगह ना मिलने वाले खिलाड़ी ने मचाया गदर, 10 गेंदों की पारी में बना दिए इतने रन

Latest Cricket News