भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव का गेंद से कमाल देखने को मिला जिसमें वह अपने 10 ओवर्स में 4 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे। टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेने में बिल्कुल भी देरी नहीं लगाई जिसके बाद गेंदबाजों ने उनके इस फैसले को सही साबित करते हुए अफ्रीकी टीम की पारी को 47.5 ओवर्स में 270 रनों के स्कोर पर समेट दिया। वहीं कुलदीप यादव ने इस मुकाबले में चार विकेट लेने के साथ एक बड़ा मुकाम जरूर हासिल कर लिया।
इस मामले में कुलदीप बन गए नंबर-1 भारतीय स्पिनर
कुलदीप यादव का वनडे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ गेंद से काफी शानदार रिकॉर्ड देखने को मिला है। विशाखापट्टनम वनडे में कुलदीप ने जब चार विकेट हॉल लिया तो उसी के साथ वह वनडे में भारतीय स्पिनर के तौर पर सबसे ज्यादा बार एक मुकाबले में इस कारनामे करने वाले स्पिन गेंदबाज बन गए। कुलदीप ने इस मामले में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले को पीछे छोड़ा जिन्होंने वनडे में 10 बार चार विकेट हॉल लिया था। वहीं कुलदीप का ये 11वां चार विकेट है। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा बार वनडे में चार विकेट हॉल लेने का रिकॉर्ड मोहम्मद शमी के नाम पर है जिन्होंने 16 बार इस कारनामे को अंजाम दिया है, जबकि दूसरे नंबर पर अजीत अगरकर का नाम है जो 12 बार चार विकेट हॉल लेने में कामयाब हुए थे, जबकि कुलदीप इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।
वनडे में सबसे ज्यादा बार चार विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज
- मोहम्मद शमी - 16 बार
- अजीत अगरकर - 12 बार
- कुलदीप यादव - 11 बार
- अनिल कुंबले - 10 बार
- जवागल श्रीनाथ - 10 बार
ब्रेट ली और वकार यूनुस के रिकॉर्ड की भी बराबरी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में अब कुलदीप यादव सबसे ज्यादा बार चार विकेट हॉल लेने के मामले में ब्रेट ली और वकार यूनुस के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। कुलदीप जो अफ्रीकी टीम के खिलाफ 16वां वनडे मैच खेल रहे थे वह अब तक कुल 36 विकेट हासिल करने में कामयाब हुए हैं, जिसमें ये उनका पांचवां चार विकेट हॉल था। वहीं कुलदीप अब भारत की तरफ से किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा बार चार विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं, जिसमें उन्होंने जहीर खान और मोहम्मद शमी को पीछे छोड़ दिया है। जहीर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ चार बार तो वहीं शमी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चार बार चार विकेट हॉल लिया है।
ये भी पढ़ें
घरेलू मैदान पर रोहित शर्मा ने किया बहुत बड़ा कारनामा, इस मामले में सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे
‘आउट नहीं है वो’- रोहित ने विकेट के पीछे से की DRS लेने को लेकर कुलदीप की टांग खिंचाई, VIDEO हो गया वायरल
Latest Cricket News