Sunday, January 25, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. घरेलू मैदान पर रोहित शर्मा ने किया बहुत बड़ा कारनामा, इस मामले में सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे

घरेलू मैदान पर रोहित शर्मा ने किया बहुत बड़ा कारनामा, इस मामले में सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे

रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया है। उन्होंने 54 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की।

Written By: Hitesh Jha
Published : Dec 06, 2025 07:50 pm IST, Updated : Dec 06, 2025 07:50 pm IST
Rohit Sharma- India TV Hindi
Image Source : AP रोहित शर्मा

Rohit Sharma Record: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने रन चेज में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया है। इस अर्धशतकीय पारी के साथ ही रोहित ने वनडे इंटरनेशनल में घर पर सबसे सबसे ज्यादा 50+ स्कोर लगाने के मामले में ग्रीम स्मिथ को पीछे छोड़ दिया है। इसके साथ ही वह इंटरनेशनल क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत के लिए ओपनर के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

रोहित शर्मा ने ग्रीम स्मिथ को छोड़ा पीछे

वनडे इंटरनेशनल में घर पर सबसे सबसे ज्यादा 50+ स्कोर लगाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो वहां सचिन तेंदुलकर का नाम टॉप पर है। उन्होंने 124 पारियों में 49 बार 50+ रनों की पारियां खेली थी। वहीं रोहित ने ये कारनामा 82 पारियों में 34 बार किया है। तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ओपनर ग्रीम स्मिथ का नाम है। उन्होंने 95 पारियों में 33 बार वनडे में घर पर 50+ रनों की पारियां खेली थी।

सचिन तेंदुलकर को इस मामले में रोहित ने छोड़ा पीछे

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत के लिए ओपनर के तौर पर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अभी तक सचिन तेंदुलकर के नाम था। उन्होंने 40 पारियों में 1734 रन बनाए थे। लेकिन अब ये रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम हो गया है। रोहित ने 46 पारियों में 1740 रन बना लिए हैं। लिस्ट में तीसरे नंबर पर शिखर धवन का नाम है। धवन ने 43 पारियों में 1483 रन बनाए थे। वहीं सहवाग ने 36 पारियों में 1466 रन बनाए थे।

रोहित ने तोड़ा क्रिस गेल का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा इस मुकाबले में 73 गेंदों में 75 रन बनाकर बनाकर आउट हुए। इस पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाए। इन 3 छक्कों के साथ ही रोहित अब वनडे इंटरनेशनल में रन चेज के दौरान ओपनर के तौर पर सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित के नाम अब तक 106 पारियों में 178 छक्के लगाए हैं। इससे पहले क्रिस गेल ने 146 पारियों में 177 सिक्स लगाए थे। इसके बाद तीसरे नंबर पर श्रीलंका के पूर्व सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या का नाम है। उन्होंने 183 पारियों में 105 सिक्स लगाए थे। इसके साथ ही उन्होंने वनडे क्रिकेट में ओपनर के तौर पर सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने के मामले में क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया है। रोहित के लिए वनडे क्रिकेट में ओपनर के तौर पर यह 79वां 50+ स्कोर था। वहीं गेल ने ये कारनामा 78 बार किया था।

यह भी पढ़ें

रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में हासिल किया बड़ा मुकाम, कोहली-सचिन के साथ इस स्पेशल क्लब का बन गए हिस्सा

‘आउट नहीं है वो’- रोहित ने विकेट के पीछे से की DRS लेने को लेकर कुलदीप की टांग खिंचाई, VIDEO हो गया वायरल

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement