A
Hindi News खेल क्रिकेट ODI सीरीज के बीच में इस खिलाड़ी की लगी लॉटरी, अचानक स्क्वाड में मिल गई एंट्री

ODI सीरीज के बीच में इस खिलाड़ी की लगी लॉटरी, अचानक स्क्वाड में मिल गई एंट्री

न्यूजीलैंड के घातक गेंदबाज काइल जैमीसन को चोटिल होने के कारण वनडे सीरीज से बाहर होना पड़ा है और अब उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान भी किया गया है।

Blair Tickner- India TV Hindi Image Source : PTI ब्लेयर टिकनर

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने चार विकेट से जीत दर्ज की थी और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे मुकाबला 29 अक्टूबर को खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले ही न्यूजीलैंड के काइल जैमीसन चोटिल होने की वजह से पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह न्यूजीलैंड की स्क्वाड में ब्लेयर टिकनर को मौका दिया गया है।

वनडे क्रिकेट में 16 विकेट ले चुके हैं ब्लेयर टिकनर

चोटिल होने की वजह से ही काइल जैमीसन पहले वनडे में भी नहीं खेल पाए थे। अब उनके बाहर होने की वजह से ब्लेयर टिकनर को स्क्वाड में जगह मिल गई है। वह सीरीज के दूसरे मैच से पहले न्यूजीलैंड की टीम के साथ जुड़ेंगे। उन्होंने अभी तक कीवी टीम के लिए 13 वनडे मुकाबले खेले हैं और इस दौरान कुल 16 विकेट हासिल किए हैं। टिकनर पिछले कुछ समय से न्यूजीलैंड के लिए घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

न्यूजीलैंड के कोच ने कही ये बात

न्यूजीलैंड के कोच रॉब वाल्टर ने कहा कि ब्लेयर टिकनर एक अनुभवी प्लेयर हैं और वह पहले भी इंटरनेशनल क्रिकेट में खेल चुके हैं। उनके पास ऊर्जा और आक्रामकता की कोई कमी नहीं है और तेजी के साथ गेंद फेंकते हैं। वह काइल जैमीसन जैसी भूमिका निभा सकते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में मिली जीत पर उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि गेंदबाजों ने शानदार शुरुआत की। मिडिल ऑर्डर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। डेरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल के अनुभव ने हमें लक्ष्य तक पहुंचाया।

न्यूजीलैंड के दो बल्लेबाजों ने लगाए अर्धशतक

पहले वनडे मुकाबले में इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक को छोड़कर सभी बल्लेबाजों ने खराब प्रदर्शन किया। हैरी ब्रूक ने जरूर 135 रनों की पारी खेली और दमदार शतक लगाया, लेकिन बाकी के प्लेयर्स बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए और खास कमाल नहीं दिखा पाए। ब्रूक की वजह से ही इंग्लैंड की टीम 223 रनों के सम्माजनक स्कोर तक पहुंच पाई। न्यूजीलैंड के लिए जैकरी फॉकल्स ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए। गेंदबाजों के अच्छे खेल के बाद न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने भी दमदार प्रदर्शन किया। डेरिल मिचेल (78 रन) और माइकल ब्रेसवेल (51 रन) ने शानदार बल्लेबाजी की। इन दोनों प्लेयर्स ने अर्धशतक लगाए और न्यूजीलैंड को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की।

यह भी पढ़ें:

टेस्ट सीरीज के पहले मैच से बाहर हुआ कप्तान, रिप्लेसमेंट का ऐलान; अब कप्तानी करेगा ये प्लेयर

टीम इंडिया को सेमीफाइनल मैच से पहले लग सकता है बड़ा झटका, बांग्लादेश के खिलाफ मैच में प्रतिका रावल हुई इंजर्ड

Latest Cricket News