Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टेस्ट सीरीज के पहले मैच से बाहर हुआ कप्तान, रिप्लेसमेंट का ऐलान; अब कप्तानी करेगा ये प्लेयर

टेस्ट सीरीज के पहले मैच से बाहर हुआ कप्तान, रिप्लेसमेंट का ऐलान; अब कप्तानी करेगा ये प्लेयर

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 21 नवंबर से पर्थ के क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम की परेशानी बढ़ गई है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Oct 27, 2025 07:09 am IST, Updated : Oct 27, 2025 07:09 am IST
pat cummins- India TV Hindi
Image Source : AP पैट कमिंस

England vs Australia Test Series: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 21 नवंबर से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। लेकिन अब ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका लगा है, जब पहले टेस्ट से नियमित कप्तान पैट कमिंस चोटिल होने की वजह से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह पहले टेस्ट में स्टीव स्मिथ कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस बात की पुष्टि की है। लेकिन अभी तक यह नहीं बताया गया है कि पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में कमिंस की जगह कौन खेलेगा?

कमिंस के जल्दी ही वापसी की उम्मीद

पैट कमिंस पीठ की चोट से अभी उबर रहे हैं और पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं। उन्होंने अभी तक दोबारा गेंदबाजी शुरू नहीं की है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक हम जल्दी ही उनकी वापसी की उम्मीद कर रहे हैं। इस बात की संभावना है कि वह दूसरे टेस्ट में गेंदबाजी कर सकते हैं। दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच चार दिसंबर से खेला जाएगा।

स्कॉट बोलैंड को प्लेइंग इलेवन में मिल सकता है मौका

पहले टेस्ट मैच से पैट कमिंस का बाहर होना ऑस्ट्रेलिया के लिए किसी झटके से कम नहीं है, क्योंकि वह एक बेहतरीन कप्तान के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख गेंदबाज भी हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले टेस्ट में उनकी जगह स्कॉट बौलैंड को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है। दूसरी तरफ स्टीव स्मिथ पहले भी कमिंस की गैरमौजूदगी में कप्तानी की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। कप्तान रहते हुए वह बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं और इस भूमिका में उनका औसत लगभग 70 रन का है।

पैट कमिंस टेस्ट क्रिकेट में ले चुके 300 से ज्यादा विकेट

पैट कमिंस ने अभी तक ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए 37 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से 23 में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है और 8 में हार का मुंह देखना पड़ा है। इसके अलावा उनकी गिनती बेहतरीन बॉलर्स में होती है और उनकी लाइन लेंथ भी सटीक होती है। उन्होंने अभी तक 71 टेस्ट मैचों में कुल 309 विकेट हासिल किए हैं।

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज टेस्ट सीरीज का शेड्यूल:

पहला टेस्ट: 21-25 नवंबर, पर्थ स्टेडियम

दूसरा टेस्ट: 4-8 दिसंबर, ब्रिस्बेन

तीसरा टेस्ट: 17-21 दिसंबर: एडिलेड ओवल

चौथा टेस्ट: 26-30 दिसंबर: मेलबर्न

पांचवां टेस्ट: 4-8 जनवरी: सिडनी

यह भी पढ़ें:

टीम इंडिया को सेमीफाइनल मैच से पहले लग सकता है बड़ा झटका, बांग्लादेश के खिलाफ मैच में प्रतिका रावल हुई इंजर्ड

रणजी ट्रॉफी में टूटा 63 साल पुराना रिकॉर्ड, सिर्फ 540 गेंदों के अंदर खत्म हो गया पूरा मुकाबला

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement