रणजी ट्रॉफी 2025-26 में असम और सर्विसेज के बीच में तिनसुकिया के ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले का अंत सिर्फ 2 दिनों के अंदर हो गया। इस मैच को सर्विसेज की टीम 8 विकेट से जीतने में कामयाब रही। इस मैच में असम टीम की तरफ से काफी खराब प्रदर्शन देखने को मिला, जिसमें पहले दिन के खेल में जहां कुल 25 विकेट गिरे थे तो वहीं दूसरे दिन के खेल में सर्विसेज की टीम को सिर्फ 71 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उन्होंने सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
रणजी ट्रॉफी के इतिहास का बनाम सबसे छोटा मैच
असम और सर्विसेज के बीच हुए इस मुकाबले में कुल 540 गेंदों का खेल देखने को मिला, जिसमें इसी के साथ रणजी ट्रॉफी के इतिहास का ये गेंदों में मामले में अब तक का सबसे छोटा मुकाबला बन गया। इस मैच ने 63 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया जब साल 1962 में रेलवे और दिल्ली की टीम के बीच में हुए मैच में कुल 547 गेंदों का खेल देखने को मिला था। इस मैच में रणजी ट्रॉफी के 91 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा भी देखने को मिला जब एक ही पारी में 2 अलग-अलग गेंदबाजों ने हैट्रिक लेने का कारनामा भी किया, जिसमें ये कमाल सर्विसेज के अर्जुन शर्मा और मोहित जांगरा ने किया था।
रियान पराग ने भी हासिल किए कुल 7 विकेट
असम टीम की तरफ से खेल रहे रियान पराग भले ही इस मैच में बल्ले से कोई कमाल दिखाने में कामयाब नहीं हो सके, लेकिन गेंद से उनका जलवा जरूर देखने को मिला। रियान ने सर्विसेज टीम की पहली पारी में जहां कुल 5 विकेट अपने नाम किए तो वहीं दूसरी पारी में वह 2 विकेट लेने में कामयाब रहे, जिसके साथ रियान ने इस मैच में कुल 7 विकेट हासिल किए। सर्विसेज की टीम इस मैच में जीत के साथ अब एलीट ग्रुप-सी की प्वाइंट्स टेबल में 2 मैचों के बाद 13 अंकों के साथ पहले नंबर पर पहुंच गई है, जिसमें उनका नेट रनरेट 0.710 का है। वहीं असम टीम को लेकर बात की जाए तो उनके 2 मैचों में सिर्फ एक अंक है और वह 5वें नंबर पर हैं।
ये भी पढ़ें
अंग्रेज बल्लेबाज ने तोड़ा 32 साल पुराना कीर्तिमान, विकेट्स की झड़ी के बीच जड़ा धमाकेदार शतक