Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. रणजी ट्रॉफी में टूटा 63 साल पुराना रिकॉर्ड, सिर्फ 540 गेंदों के अंदर खत्म हो गया पूरा मुकाबला

रणजी ट्रॉफी में टूटा 63 साल पुराना रिकॉर्ड, सिर्फ 540 गेंदों के अंदर खत्म हो गया पूरा मुकाबला

Ranji Trophy 2025-26: रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में असम और सर्विसेज के बीच में खेला गया मुकाबला 2 दिनों के अंदर सिर्फ 540 गेंदों में खत्म हो गया, जिसके साथ ही ये रणजी इतिहास में अब तक सबसे कम गेंदें खेले जाने वाला मैच हो गया है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Oct 26, 2025 08:54 pm IST, Updated : Oct 26, 2025 08:54 pm IST
Riyan Parag- India TV Hindi
Image Source : PTI रियान पराग

रणजी ट्रॉफी 2025-26 में असम और सर्विसेज के बीच में तिनसुकिया के ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले का अंत सिर्फ 2 दिनों के अंदर हो गया। इस मैच को सर्विसेज की टीम 8 विकेट से जीतने में कामयाब रही। इस मैच में असम टीम की तरफ से काफी खराब प्रदर्शन देखने को मिला, जिसमें पहले दिन के खेल में जहां कुल 25 विकेट गिरे थे तो वहीं दूसरे दिन के खेल में सर्विसेज की टीम को सिर्फ 71 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उन्होंने सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

रणजी ट्रॉफी के इतिहास का बनाम सबसे छोटा मैच

असम और सर्विसेज के बीच हुए इस मुकाबले में कुल 540 गेंदों का खेल देखने को मिला, जिसमें इसी के साथ रणजी ट्रॉफी के इतिहास का ये गेंदों में मामले में अब तक का सबसे छोटा मुकाबला बन गया। इस मैच ने 63 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया जब साल 1962 में रेलवे और दिल्ली की टीम के बीच में हुए मैच में कुल 547 गेंदों का खेल देखने को मिला था। इस मैच में रणजी ट्रॉफी के 91 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा भी देखने को मिला जब एक ही पारी में 2 अलग-अलग गेंदबाजों ने हैट्रिक लेने का कारनामा भी किया, जिसमें ये कमाल सर्विसेज के अर्जुन शर्मा और मोहित जांगरा ने किया था।

रियान पराग ने भी हासिल किए कुल 7 विकेट

असम टीम की तरफ से खेल रहे रियान पराग भले ही इस मैच में बल्ले से कोई कमाल दिखाने में कामयाब नहीं हो सके, लेकिन गेंद से उनका जलवा जरूर देखने को मिला। रियान ने सर्विसेज टीम की पहली पारी में जहां कुल 5 विकेट अपने नाम किए तो वहीं दूसरी पारी में वह 2 विकेट लेने में कामयाब रहे, जिसके साथ रियान ने इस मैच में कुल 7 विकेट हासिल किए। सर्विसेज की टीम इस मैच में जीत के साथ अब एलीट ग्रुप-सी की प्वाइंट्स टेबल में 2 मैचों के बाद 13 अंकों के साथ पहले नंबर पर पहुंच गई है, जिसमें उनका नेट रनरेट 0.710 का है। वहीं असम टीम को लेकर बात की जाए तो उनके 2 मैचों में सिर्फ एक अंक है और वह 5वें नंबर पर हैं।

ये भी पढ़ें

अंग्रेज बल्लेबाज ने तोड़ा 32 साल पुराना कीर्तिमान, विकेट्स की झड़ी के बीच जड़ा धमाकेदार शतक

रणजी ट्रॉफी में CSK के गेंदबाज ने दिखाया कमाल, अपने सिर्फ 8वें फर्स्ट क्लास मैच में किया बड़ा कारनामा

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement