Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. तिरुवनंतपुरम में मिली जीत के बाद BJP में उत्साह, अमित शाह ने जताया आभार, CM योगी ने भी दी बधाई

तिरुवनंतपुरम में मिली जीत के बाद BJP में उत्साह, अमित शाह ने जताया आभार, CM योगी ने भी दी बधाई

तिरुवनंतपुरम में एडीए की जीत के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने आभार व्यक्त किया है। वहीं यूपी के सीएम योगी ने भी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है।

Edited By: Amar Deep @amardeepmau
Published : Dec 13, 2025 08:24 pm IST, Updated : Dec 13, 2025 08:25 pm IST
अमित शाह और सीएम योगी ने बीजेपी की जीत पर दी बधाई।- India TV Hindi
Image Source : PTI अमित शाह और सीएम योगी ने बीजेपी की जीत पर दी बधाई।

केरल के स्थानीय निकाय चुनाव के नतीजे आज सामने आ गए। केरल के तिरुवनंतपुरम में बीजेपी को बड़ी जीत मिली है। इस ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी में उत्साह का माहौल है। इस जीत पर गृहमंत्री अमित शाह ने केरल की जनता का आभार व्यक्त किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट संदेश है कि केरल को केवल पीएम मोदी पर ही भरोसा है। वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी बीजेपी की इस जीत पर कार्यकर्ताओं को बधाई दी है। 

अमित शाह ने जताया आभार

गृहमंत्री अमित शाह ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "केरल की जनता का हार्दिक आभार, जिन्होंने स्थानीय निकाय चुनावों में भाजपा और एनडीए को भारी जीत दिलाई, जिसके फलस्वरूप तिरुवनंतपुरम में पहली बार भाजपा का महापौर बनेगा। यह संदेश स्पष्ट है कि केरल को केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पर ही भरोसा है। केरल भाजपा के अध्यक्ष राजीव और भाजपा केरल के सभी कार्यकर्ताओं को विकासित केरलम का संदेश फैलाने के लिए बधाई।"

सीएम योगी ने कार्यकर्ताओं को दी बधाई

वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी केरल निकाय चुनावों के दौरान एनडीए को मिली जीत पर बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "तिरुवनंतपुरम नगर निगम में प्राप्त विजय की भाजपा-एनडीए के समर्पित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई! यह विजय आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की विकासपरक एवं लोकनिष्ठ नीतियों तथा भाजपा-एनडीए की सेवा, सुशासन और स्वच्छ राजनीति पर जनविश्वास की मुहर है। तिरुवनंतपुरम की जनता का उनके विश्वास, स्नेह और समर्थन के लिए हार्दिक आभार!"

एनडीए ने दर्ज की बड़ी जीत

बता दें कि तिरुवनंतपुरम नगर निगम में एनडीए ने बड़ी जीत दर्ज की है, जिसमें गठबंधन को कुल 50 सीटों पर जीत मिली है। वहीं एलडीएफ ने 29, यूडीएफ ने 19, और अन्य ने दो सीटें जीती हैं। 101 वार्डों वाले तिरुवनंतपुरम नगर निगम में जीत के लिए बहुमत का आंकड़ा 52 है। भाजपा इस चुनाव में पिछले 10 वर्षों से केरल की राजधानी के शहरी निकाय में सत्ता हासिल करने का लक्ष्य लेकर चल रही थी। 

यह भी पढ़ें- 

केरल निकाय चुनाव में जीत से गदगद हुई कांग्रेस, राहुल गांधी ने जनता को किया सैल्यूट; खरगे ने भी जताया आभार

'धन्यवाद तिरुवनंतपुरम...', NDA की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी ने दी प्रतिक्रिया, जानें केरल निकाय चुनाव रिजल्ट पर क्या बोले?

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement