अंपायर से बहस पड़ गई भारी, इस खिलाड़ी पर ठोक दिया गया मोटा जुर्माना
डब्ल्यूपीएल के एक मुकाबले में अंपायर से बहस करना और फैसले पर नाराजगी जताना दिल्ली कैपिटल्स की सलामी बल्लेबाज लिजेल ली पर भारी पड़ गया। उन पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना ठोका गया है।

Lizelle Lee: इस वक्त भारत में महिला प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है। दुनियाभर की महिला खिलाड़ी इसमें खेलती हुई नजर आ रही हैं। इस बीच मंगलवार देर शाम एक ऐसा घटनाक्रम सामने आया, जो शायद नहीं होना चाहिए था। दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला जारी था। बाद में बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की सलामी बल्लेबाज लिजेल ली शानदार बल्लेबाजी कर रही थीं, लेकिन इस बीच ली स्टंप आउट हो गई। तीसरे अंपायर ने काफी देर तक रिप्ले देखा और उसके बाद ली को आउट करार दिया। हालांकि लिजेल ली इससे कतई संतुष्ट नहीं थीं और उन्होंने इसको लेकर अंपायर से बात भी की। अब इसे अनुशासनहीनता माना गया है और उन पर मोटी जुर्माना ठोका गया है।
लिजेल ली पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगा
दिल्ली कैपिटल्स की सलामी बल्लेबाज लिजेल ली पर मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच के दौरान महिला प्रीमियर लीग के कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और एक डिमेरिट पॉइंट दिया गया है। ये मुकाबला मंगलवार को बडोदरा के BCA स्टेडियम में खेला जा रहा था।
मैच की दूसरी पारी में 11वें ओवर में हुआ पूरा घटनाक्रम
दरअसल ये मामला तब हुआ, जब दिल्ली की टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही थी। पारी के 11वें ओवर में अंपायरों के लंबे ऑन-फील्ड विचार-विमर्श के बाद ली को स्टंप आउट दिया गया। अमनजोत कौर की लेग साइड की तरफ फेंकी गई गेंद पर ली फ्लिक करने की कोशिश में अपना संतुलन खो बैठीं और विकेटकीपर राहिरा फिरदौस ने स्टंपिंग कर दी। स्टंप कैमरे सहित कई एंगल देखने के बाद, तीसरे अंपायर ने फैसला सुनाया कि जब बेल्स गिरीं, उस समय ली का बल्ला हवा में था।
28 बॉल पर ली ने ठोक दिए थे 46 रन
जब ये सब कुछ तब तक लिजेल ली 28 गेंदों पर 46 रन बनाकर शानदार बल्लेबाजी कर रही थीं, आउट होने के बाद मैदान से बाहर जाते समय साफ तौर पर अपनी नाराजगी जाहिर की और फैसले के बाद भी विरोध करती रहीं। पता चला है कि उन्होंने कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.2 के तहत लेवल 1 के अपराध को स्वीकार किया, जो मैच के दौरान क्रिकेट उपकरणों के दुरुपयोग से संबंधित है। हालांकि मैच की बात की जाए तो ली के आउट होने के बाद भी दिल्ली कैपिटल्स ने मैच जीत लिया और मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली की ये इस साल के महिला प्रीमियर लीग में दूसरी जीत है। टीम के पास अब चार अंक हो गए हैं।
यह भी पढ़ें
पाकिस्तान ने फिर बदला गिरगिट की तरह रंग, बांग्लादेश को चने के झाड़ पर चढ़ाने के बाद ICC को लिखा लेटर