A
Hindi News खेल क्रिकेट IPL से पहले ही खराब खेल से इस बॉलर ने बढ़ाई CSK की टेंशन, सिर्फ 3 ओवर में लुटाए इतने रन; हुआ बुरा हाल

IPL से पहले ही खराब खेल से इस बॉलर ने बढ़ाई CSK की टेंशन, सिर्फ 3 ओवर में लुटाए इतने रन; हुआ बुरा हाल

IPL 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को अपना पहला मैच 22 मार्च को आरसीबी के खिलाफ खेलना है। लेकिन इससे पहले ही एक T20I मैच में सीएसके के एक युवा तेज गेंदबाज ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया है।

CSK Cricket Team- India TV Hindi Image Source : BCCI CSK Cricket Team

Sri Lanka vs Bangladesh T20I Match: बांग्लादेश क्रिकेट टीम को पहले T20I मैच में 3 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में श्रीलंका की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 206 रन बनाए, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 203 रन ही बना पाई। श्रीलंका की टीम भले ही मैच जीत गई, लेकिन मुकाबले में एक स्टार खिलाड़ी ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया है। ये खिलाड़ी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलता है। 

इस गेंदबाज ने किया खराब प्रदर्शन

श्रीलंका के लिए युवा गेंदबाज मथीशा पथिराना बांग्लादेश के खिलाफ पहले T20I मैच में बहुत ही महंगे साबित हुए। पहले ओवर में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की और 2 रन देकर एक विकेट भी लिया। लेकिन इसके बाद उनकी गाड़ी पटरी से उतर गई और बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ खूब रन बटोरे। उन्होंने अगले तीन ओवर में 54 रन लुटाए। मैच के चार ओवर में उन्होंने 56 रन दिए। इस दौरान उनकी इकॉनोमी 14.00 की रही। 

मैच में फेंकी इतनी वाइड गेंद

बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच के दौरान मथीशा पथिराना ने चार ओवर करने के लिए कुल 36 गेंदें फेंकी, जिसमें से 9 वाइड और तीन नो बॉल शामिल रही हैं। पहले ओवर के बाद वह पूरी तरह से लय खोते हुए नजर आए और वह अपनी लाइन लेंथ से भटक गए। आईपीएल से पहले उनका खराब प्रदर्शन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए जरूर चिंता बढ़ाने वाला है। IPL 2023 में उन्होंने कुल 19 विकेट अपने नाम किए थे और सीएसके को खिताब दिलाने में अहम भूमिका अदा की थी। 

CSK के लिए इतने विकेट

मथीशा पथिराना को आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स ने चोटिल एडम मिल्ने के रिप्लेसमेंट के तौर पर बुलाया था। उन्होंने आईपीएल 2022 और 2023 में सीएसके के लिए खेला। उन्होंने अभी तक आईपीएल के 14 मैचों में कुल 21 विकेट अपने नाम किए हैं और उन्होंने कुल 423 रन लुटाए हैं। वह श्रीलंका के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप 2020 में खेल चुके हैं। 

यह भी पढ़ें: 

रणजी ट्रॉफी 2024 के फाइनल मैच के लिए बड़ा ऐलान, इस मैदान पर खेला जाएगा ये अहम मुकाबला

I​PL 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तीसरी जीत, रोमांचक मैच में यूपी वॉरियर्स को 23 रनों से हराया

Latest Cricket News