MI के पास साल की शुरुआत में ही खिताब जीतने का मौका, इस टी20 लीग के फाइनल में बनाई जगह
ILT20 League: इंटरनेशनल लीग टी20 2025-26 के फाइनल मुकाबले में एमआई एमिरेट्स और डेजर्ट वाइपर्स के बीच 4 जनवरी को भिड़ंत देखने को मिलेगी, जिसमें दोनों टीमों के बीच खिताबी मुकाबला दुबई के मैदान पर खेला जाएगा।

इंटरनेशनल लीग टी20 में 2 जनवरी को शारजाह के मैदान पर एमआई एमिरेट्स और अबू धाबी नाइट राइडर्स के बीच टूर्नामेंट का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला खेला गया। इस मैच में पूरी तरह से कायरन पोलार्ड की कप्तानी में खेल रही मुंबई इंडियंस एमिरेट्स का दबदबा देखने को मिला और उन्होंने 7 विकेट से जीत हासिल करने के साथ फाइनल मुकाबले के लिए अपनी जगह को पक्का कर लिया है। इस मैच में MI एमिरेट्स ने पहले गेंदबाजी करते हुए नाइट राइडर्स को 20 ओवर्स में 120 के स्कोर पर ही रोक दिया जिसके बाद उन्होंने इस टारगेट को सिर्फ तीन विकेट के नुकसान पर अपने नाम किया।
MI एमिरेट्स के लिए गजानफर ने गेंद से तो वहीं बैंटन ने बल्ले से दिखाया कमाल
आईएल टी20 लीग के दूसरे क्वालीफायर मैच को लेकर बात की जाए तो MI एमिरेट्स के लिए गेंदबाजी में अल्लाह गजनाफर का कमाल देखने को मिला जिन्होंने अपने चार ओवर्स में सिर्फ 24 रन देने के साथ तीन विकेट हासिल किए। वहीं इसके अलावा मुहम्मद रोहिद खान और फजहलक फारुकी भी 2-2 विकेट लेने में कामयाब रहे। अबू धाबी नाइट राइडर्स की टीम एक समय 99 के स्कोर तक अपनी आधी टीम को गंवा चुकी थी, जिसके बाद उन्हें 120 के स्कोर तक पहुंचाने में अलिशान शराफू ने अहम भूमिका निभाई जिनके बल्ले से 40 गेंदों में 50 रनों की नाबाद पारी देखने को मिली। इसके अलावा एलेक्स हेल्स के बल्ले से 29 रनों की पारी देखने को मिली।
MI एमिरेट्स जब 121 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी तो उनकी भी शुरुआत अच्छी नहीं रही जिसमें उन्होंने अपना पहला विकेट 6 के स्कोर पर आंद्रे फ्लेचर के रूप में गंवा दिया, वहीं 36 के स्कोर पर उन्हें दूसरा झटका मुहम्मद वसीम के रूप में लगा। यहां से विकेटकीपर टॉम बैंटन और शाकिब अल हसन ने पारी को संभालने के साथ तीसरे विकेट के लिए 53 गेंदों में 82 रनों की साझेदारी करने के साथ टीम की जीत को पूरी तरह से पक्का कर दिया। बैंटन के बल्ले से इस मैच में 53 गेंदों में 63 रनों की बेहतरीन पारी देखने को मिली।
दूसरी बार MI एमिरेट्स के पास खिताब जीतने का मौका
कायरन पोलार्ड की कप्तानी में खेल रही MI एमिरेट्स ने इस बार जहां फाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया है तो वहीं अब उनके पास दूसरी बार खिताब जीतने का भी मौका है। इससे पहले उन्होंने लीग के दूसरे सीजन में ट्रॉफी जीती थी। वहीं फाइनल मैच में उनकी इस बार डेजर्ट वाइपर्स की टीम से भिड़ंत होगी जो तीसरी बार टूर्नामेंट के इतिहास में खिताबी मैच में खेलेंगे लेकिन इससे पहले एकबार भी ट्रॉफी जीतने में सफल नहीं हो सके हैं।
ये भी पढ़ें
AUS vs ENG: कब और कहां खेला जाएगा एशेज सीरीज का आखिरी मैच, भारत में कैसे देख पाएंगे LIVE
टी20 वर्ल्ड कप के लिए धाकड़ टीम का ऐलान, साल 2024 में खिताब जीतने से गई थी चूक