रणजी ट्रॉफी 2025-26 में टीम इंडिया से पिछले काफी समय से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का जबरदस्त प्रदर्शन जारी देखने को मिल रहा है। बंगाल और सर्विसेज के बीच में खेले जा रहे एलीट ग्रुप-सी मैच में मोहम्मद शमी का गेंद से कहर देखने को मिला जिसमें उन्होंने फॉलोऑन खेलने पर मजबूर हुई सर्विसेज टीम की दूसरी पारी में तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर अपना 5 विकेट हॉल पूरा कर लिया था, जिसके साथ ही बंगाल की टीम अब इस मुकाबले को चौथे दिन पारी से जीतने से सिर्फ 2 कदम दूर है।
चयनकर्ताओं को शमी प्रदर्शन से दे रहे लगातार जवाब
मोहम्मद शमी जो फिट होने के बाद से टीम इंडिया में अपनी वापसी की राह देख रहे हैं, घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन करने के साथ वह चयनकर्ताओं को जवाब भी दे रहे हैं। मोहम्मद शमी का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ये 14वां पांच विकेट हॉल है। सर्विसेज की दूसरी पारी में मोहम्मद शमी ने उनके ओपनर एसजी रोहिल्ला के अलावा रवि चौहान, रजत पालीवाल, विनीत धनकर और एपी शर्मा को अपना शिकार बनाया। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला बंगाल क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेला जा रहा है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक सर्विसेज ने अपनी दूसरी पारी में 231 रन पर 8 विकेट गंवा दिए थे। शमी ने इस मैच की पहली पारी में 2 विकेट अपने नाम किए थे।
शमी इस सीजन अब तक 27 विकेट हासिल कर चुके
बंगाल की तरफ से घरेलू क्रिकेट में खेल रहे मोहम्मद शमी रणजी ट्रॉफी के जारी सीजन में 5 मैचों की 9 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 17.03 के औसत से 27 विकेट अब तक अपने नाम करने में कामयाब रहे हैं। इस दौरान उन्होंने जहां 2 बार पारी में पांच विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है तो वहीं एक बार चार विकेट भी पारी में लेने में कामयाब रहे हैं। बंगाल की टीम रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में बंगाल ने अभी तक 5 मैचों में से 3 में जीत दर्ज की है और चौथी जीत हासिल करने करीब हैं, जिसमें वह अगले राउंड में अपनी जगह बनाने में भी लगभग कामयाब हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें
ईशान किशन का निक नेम क्या है? मैच के बाद शिवम दुबे ने बताई ड्रेसिंग रूम के अंदर की बात
बांग्लादेश T20 विश्व कप से बाहर, नई टीम का भी आईसीसी ने किया ऐलान
Latest Cricket News