A
Hindi News खेल क्रिकेट सिराज ने मैच के बाद भी जीता दिल, प्राइज में मिले इतने लाख रुपये किसे किए डोनेट?

सिराज ने मैच के बाद भी जीता दिल, प्राइज में मिले इतने लाख रुपये किसे किए डोनेट?

मोहम्मद सिराज को एशिया कप के फाइनल में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। जिसके बाद उन्होंने एक और दिन जीतने वाला काम किया है।

Mohammed Siraj- India TV Hindi Image Source : PTI Mohammed Siraj

IND vs SL: भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को एशिया कप के फाइनल मुकाबले में 10 विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले में श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने लंका को मात्र 50 रन पर ऑलआउट कर दिया। जिसके बाद टीम इंडिया ने आसानी से 6.1 ओवर्स में ये मुकाबला जीत गई। इस मैच के हीरो मोहम्मद सिराज रहे, जिन्होंने 6 विकेट लेकर श्रीलंका की बल्लेबाजी की कमर तोड़कर रख दी। सिराज को उनके शानदार खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया। जिसके बाद उन्होंने एक और दिल जीतने वाला काम किया।

मैच के बाद भी जीता सिराज ने दिल

सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच जीतने के बाद प्राइज मनी के तौर पर 5000 यूएस डॉलर दिए गए। यानी कि करीब 4,15,451 भारतीय रुपये। लेकिन सिराज ने अपनी ये सारी धनराशि श्रीलंका के ग्राउंड स्टाफ को दे दी। सिराज के इस अच्छे काम के लिए मैच के बाद उनकी प्रशंसा जमकर की जा रही है। बता दें कि श्रीलंका में एशिया कप के दौरान लगभग हर मुकाबले में बारिश ने बाधा डाली। लेकिन श्रीलंका के ग्राउंड स्टाफ ने हर एक मुकाबले में मैदान को सही करने में पूरा जोर लगाया। जिसके चलते मैचों का निर्णय निकल पाया।

सिराज ने बरपाया कहर

भारतीय टीम इस मैच के पहले ओवर से ही आज श्रीलंका के ऊपर हावी रही। मैच के पहले ओवर में जसप्रीत बुमराह ने कुसल परेरा (0) को वापस भेजा। इसके बाद चौथे ओवर में ही मोहम्मद सिराज ने ऐसा कहर बरपाया कि श्रीलंका उससे उभर ही नहीं पाई। सिराज ने इस ओवर में एक-दो नहीं बल्कि 4 विकेट हासिल किए। इसमें पथुम निसंका (2), सदीरा समाविक्रमा (0), चरिथ असलंका (0) और धनंजय डी सिल्वा (4) का विकेट शामिल था। सिराज यहीं नहीं थमे इसके बाद उन्होंने बिना खाता खोले ही श्रीलंकाई कप्तान शनाका को भी वापस भेजा। फिर श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कुसल मेंडिस (17) को बोल्ड कर दिया। इसके बाद दुनिथ वेल्लालागे, दुसन हेमंता और मथिशा पथिराना को हार्दिक पांड्या को वापस भेजा।

एशिया कप में टीम इंडिया ने दोहरा दिया 39 साल पुराना इतिहास, पर नहीं टूट पाया यह वर्ल्ड रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने एशिया कप 2023 में लगाए सबसे ज्यादा सिक्स, इस खिलाड़ी के नाम सर्वाधिक चौके

Latest Cricket News