A
Hindi News खेल क्रिकेट ये किस तरह की अंपायरिंग? पाकिस्तान अंपायर ने कराई जगहंसाई; बाबर को बचाने की थी कोशिश, देखें VIDEO

ये किस तरह की अंपायरिंग? पाकिस्तान अंपायर ने कराई जगहंसाई; बाबर को बचाने की थी कोशिश, देखें VIDEO

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तानी टीम 22 रनों से जीत हासिल करने में कामयाब रही। वहीं इस मैच में पाकिस्तान अंपायर की हरकत सबसे ज्यादा चर्चा में है जिसके चलते सभी हंस रहे हैं।

Babar Azam- India TV Hindi Image Source : AP बाबर आजम

पाकिस्तान हर जगह अपनी किरकिरी कराने के लिए पूरी दुनिया में पहचाना जाता है। खेल की दुनिया में भी कुछ ऐसा ही अक्सर देखने को मिलता है, जिसमें ऐसा ही कुछ पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टी20 मैच में देखने को मिला है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है, जिसका पहला मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान की टीम 22 रनों से जीत हासिल करने में कामयाब रही, लेकिन उससे ज्यादा चर्चा मुकाबले में तीसरे अंपायर की जिम्मेदारी निभा रहे नासिर हुसैन को लेकर देखने को मिल रही है, जिनका एक फैसले को लेकर सभी हंसने पर मजबूर हो गए।

बाबर आजम को देने वाले थे नॉट आउट

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 168 रनों का स्कोर बनाया था। इस मैच में पाकिस्तानी पारी के 14वें ओवर में जब बाबर आजम बल्लेबाजी कर रहे थे तो एडम जम्पा की गेंद पर उनके खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील हुई। बाबर आजम ने रिवर्स स्वीप खेलने का प्रयास किया था, जिसमें गेंद सीधे उनके पैर पर जाकर लगी थी। जम्पा की अपील के बाद फील्ड अंपायर एहसान रजा ने नॉटआउट करार दिया जिसपर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने डीआरएस लेने का फैसला लिया। यहीं से जब तीसरे अंपायर नासिर हुसैन के पास ये अपील पहुंची तो उन्होंने रिप्ले दिखाने को कहा।

रिप्ले में साफ देखने को मिला कि गेंद सही जगह पर पिच हो रही थी और इम्पैक्ट भी सही था, जिसमें गेंद विकेट को हिट कर रही थी। तीनों चीजें सही होने के साथ बाबर आजम आउट थे। बड़ी स्क्रीन पर रिप्ले देखते ही बाबर पवेलियन की तरफ जाने लगे, लेकिन उसी समय तीसरे अंपायर ने कहा कि पिचिंग आउटसाइड लेग यानी गेंद लेग के बाहर पिच हो रही है। उसी समय चौथे अंपायर ने उन्हें सही करते हुए बताया कि बाबर दाएं हाथ के खिलाड़ी हैं और गेंद सही जगह पिच की है।

चौथे अंपायर को बीच में आकर सही कराना पड़ा फैसला

इस दौरान मैदान पर फील्ड अंपायर एहसान रजा को भी कुछ समझ नहीं आ रहा था और वह फैसले के इंतजार में खड़े दिखे। तीसरे अंपायर ने फिर से रिप्ले देखने के बाद एहसान रजा से अपने ऑरिजनल फैसले पर बने रहने का निर्देश दिया, जो कि नॉट आउट का था, जिसे सुन सभी हैरान रह गए। फिर से चौथे अंपायर को बीच में आना पड़ा और उनसे फील्ड अंपायर को फैसला बदलने के लिए कहा तब जाकर नासिर हुसैन को अपनी गलती का एहसास हुआ। इसे देख मैदान पर मौजूद जहां सभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हंस रहे थे तो वहीं कॉमेंट्री में भी बैठे लोग हंसते हुए दिखाई दिए।

ये भी पढ़ें

IND vs PAK मैच को लेकर ICC का बड़ा ऐलान, मैच ऑफीशियल के नाम आए सामने

IND vs NZ: ​कितने बजे शुरू होगा भारत बनाम न्यूजीलैंड आखिरी मैच, नोट कीजिए मुकाबले का सही वक्त

Latest Cricket News