A
Hindi News खेल क्रिकेट PAK vs NZ: चीफ सेलेक्टर बनते ही एक्शन में आए शाहिद अफरीदी, सीरीज से कुछ घंटों पहले ही बदल डाली टीम

PAK vs NZ: चीफ सेलेक्टर बनते ही एक्शन में आए शाहिद अफरीदी, सीरीज से कुछ घंटों पहले ही बदल डाली टीम

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 26 दिसंबर से 6 जनवरी तक खेली जाएगी।

शाहिद अफरीदी और बाबर...- India TV Hindi Image Source : AP, PTI शाहिद अफरीदी और बाबर आजम

PAK vs NZ: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) में इन दिनों बदलाव का दौर चल रहा है। शनिवार को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अंतरिम चीफ सेलेक्टर बनाए गए शाहिद अफरीदी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से कुछ घंटों पहले ही टीम को बदल दिया है। इस सेलेक्शन कमेटी में अफरीदी के साथ अब्दुल रज्जाक और राव इफ्तिखार अंजुम भी शामिल हैं। आपको बता दें कि पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ 26 दिसंबर से 6 जनवरी तक दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। हालांकि, दोनों ही टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल की रेस से बाहर हैं लेकिन औपचारिकताओं के लिहाज से यह सीरीज अहम है।

एक्शन में आए शाहिद अफरीदी

इस सीरीज की शुरुआत सोमवार से होनी है वहीं शनिवार दिन में चीफ सेलेक्टर बने शाहिद अफरीदी ने शाम ढलते-ढलते पाकिस्तान की टीम को बदल दिया। दरअसल टेस्ट सीरीज के लिए पूर्व सेलेक्टर मोहम्मद वसीम के नेतृत्व में चुनी गई पिछली टीम से उन्होंने किसी खिलाड़ी को बाहर नहीं किया है। बल्कि उन्होंने स्क्वॉड में तीन और खिलाड़ियों को जोड़ दिया है। शनिवार को इस फैसले से पूर्व हुई मीटिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर भी मौजूद थे। टीम में जोड़े गए तीनों खिलाड़ी ही पाकिस्तान के लिए एक गेंदबाजी ऑप्शन देते हैं।

शाहिद अफरीदी की अध्यक्षता वाली सेलेक्शन कमेटी ने मीर हमजा, साजिद खान और शाहनवाज दाहनी को टीम में शामिल किया है। यह तीनों ही खिलाड़ी पाकिस्तानी कप्तान को एक अच्छा गेंदबाजी ऑप्शन दे सकते हैं। मीर हमजा ने हाल ही में 4 कैद-ए-आजम ट्रॉफी के मुकाबले में 16 विकेट लेकर सनसनी मचा दी थी। वहीं साजिद खान ने इसी टूर्नामेंट के 7 मैचों में 21 विकेट झटके थे। जबकि व्हाइट बॉल क्रिकेट में कमाल कर चुके शाहनवाज दाहनी को अपनी पहली टेस्ट कैप का अभी इंतजार है। 

सीरीज के शेड्यूल में भी हुआ बदलाव

इस फैसले के बाद शाहिद अफरीदी ने कहा कि, मुझे विश्वास है कि इन तीनों खिलाड़ियों के टीम में आने से कप्तान बाबर आजम को गेंदबाजी के तीन अन्य विकल्प मिल सकते हैं। यह हमारे नजरिए से एक बेस्ट पॉसिबल स्क्वॉड पहले टेस्ट के लिए हो सकता है। सीरीज के दोनों ही मुकाबले कराची में होने हैं। पहले दूसरा टेस्ट मुल्तान में खेला जाना था लेकिन वहां खराब मौसम के कारण यह मैच भी अब कराची शिफ्ट कर दिया गया है। पहला टेस्ट 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक खेला जाएगा, वहीं दूसरा मैच 2 जनवरी से 6 जनवरी तक होगा। इस सीरीज की तारीखों में भी बदलाव हुआ और  दूसरा टेस्ट मैच व वनडे सीरीज के तीनों मैच अपने निर्धारित समय से एक दिन पहले अब खेले जाएंगे।

पाकिस्तान के नए स्क्वॉड पर एक नजर

बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्लाह शफीक, अबरार अहमद, हसन अली, इमाम उल हक, कामरान गुलाम, मीर हमजा, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, नौमान अली, साजिद खान, सलमान आगा, सरफराज अहमद, सऊद शकील, शाहनवाज दहानी, शान मसूद, जाहिद महमूद।

यह भी पढ़ें:-

मीरपुर टेस्ट में फ्लॉप रही कोहली-पुजारा की जोड़ी, फिर भी सचिन और लक्ष्मण के रिकॉर्ड की कर ली बराबरी

IND vs BAN: अश्विन-अय्यर ने बांग्लादेश के जबड़े से छीनी जीत, टीम इंडिया ने 2-0 से किया क्लीन स्वीप

Latest Cricket News