A
Hindi News खेल क्रिकेट पाकिस्तानी टीम ने फिर करवाई जगहंसाई, रन आउट तो हुआ नहीं, ऊपर से कर दी बड़ी मिस्टेक

पाकिस्तानी टीम ने फिर करवाई जगहंसाई, रन आउट तो हुआ नहीं, ऊपर से कर दी बड़ी मिस्टेक

बांग्लादेश के खिलाफ मैच में पाकिस्तानी टीम के प्लेयर्स ने सैफ हसन को रन आउट करने का एक आसान मौका गंवा दिया। फील्डर द्वारा फेंके गए थ्रो को पकड़ने के लिए कोई भी गेंदबाजी एंड की तरफ मौजूद नहीं था।

pakistan cricket team- India TV Hindi Image Source : AP पाकिस्तान क्रिकेट टीम

Pakistan vs Bangladesh T20 Asia Cup 2025: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच एशिया कप 2025 में सुपर-4 मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तानी टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 135 रन बनाए। इसके बाद पाकिस्तान की तरफ से मैच में बहुत ही खराब फील्डिंग की गई और इसका एक नमूना पांचवें ओवर में देखने को मिला। जब टीम ने एक आसान-सा रन आउट मिस कर दिया।

सैम अयूब ने पकड़ी गेंद

इस मैच में पाकिस्तानी टीम के लिए पांचवां ओवर शाहीन अफरीदी ने किया। इस ओवर की पहली गेंद को तौहीद ह्रदोय ने खेला और उन्होंने बैकवर्ड डीप की तरफ स्ट्रोक लगाया। जहां सैम अयूब फील्डिंग कर रहे थे और अयूब ने बेहतरीन फील्डिंग करते हुए डाइव लगाकर गेंद को रोका। लेकिन तब तक नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े सैफ हसन क्रीज से निकल चुके थे और वह लगभग स्ट्रोक लगाने वाले तौहीद के पास पहुंच गए। इसके बाद सैफ रन आउट हो सकते थे।

थ्रो पकड़ने वाला नहीं था कोई प्लेयर

क्योंकि सैम अयूब ने गेंद को तुरंत पकड़कर बॉलर एंड की तरफ फेंका। लेकिन वहां पर थ्रो पकड़ने वाला कोई नहीं था। इतने देर में सैफ वापस क्रीज में वापस लौटने के लिए दौड़े और तब पाकिस्तान के दूसरे फील्डर ने गेंद पकड़ी और थ्रो किया। लेकिन गेंद सही जगह नहीं पहुंची। अगर सीधा थ्रो पहुंचा तभी सैफ आउट होते, लेकिन ऐसा हो नहीं सका। पाकिस्तान प्लेयर्स में कोई तालमेल नहीं दिखा और उनसे ये बड़ी गलती हुई है।

बांग्लादेश की टीम खिलाफ पाकिस्तान के लिए मोहम्मद हारिस ने 23 गेंदों में 31 रन बनाए, जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल रहा। उनके अलावा मोहम्मद नवाज ने 25 रन बनाए। वहीं शाहीन अफरीदी ने 19 रनों का योगदान दिया। इन प्लेयर्स की वजह से ही पाकिस्तानी टीम 135 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई।

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान से हुआ ब्लंडर, गली क्रिकेट में लड़के भी नहीं करेंगे ऐसी भयंकर भूल

एशिया कप 2025 के बीच सूर्यकुमार यादव पर ICC ने खास वजह से कर दी सुनवाई, अब आगे क्या होगा?

Latest Cricket News