पाकिस्तान T20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलेगा या नहीं, इस दिन होगा इसका फैसला, PCB चीफ ने बताई तारीख
पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर अंतिम फैसला कम से कम शुक्रवार तक के लिए टाल दिया है। पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने इसकी जानकारी दी।

T20 World Cup 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होने वाली है। लेकिन टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले पाकिस्तान क्रिकेट की नौटंकी कम नहीं हो रही है। पाकिस्तान इस वर्ल्ड कप में खेलेगा या नहीं इसको लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है। पाकिस्तान इस टी20 वर्ल्ड कप 2026 में अपनी भागीदारी को लेकर अंतिम फैसला अगले सोमवार तक के लिए टाल दिया है। पाकिस्तान इस वक्त टूर्नामेंट से बाहर किए गए बांग्लादेश के साथ अपनी एकजुटता दिखा रहा है। इतना ही नहीं पाकिस्तान इस वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ अपने अहम मैच का बहिष्कार करने पर भी विचार कर रहा है।
पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने प्रधानमंत्री से की मुलाकात
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने 26 जनवरी को प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात की। इस मीटिंग के बाद उन्होंने कहा कि बोर्ड टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला शुक्रवार (30 जनवरी) या अगले सोमवार (2 फरवरी) को होगा। नकवी ने सोशल मीडिया पर इस बात की पुष्टि की कि सोमवार को प्रधानमंत्री के साथ उनकी मुलाकात के दौरान इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा हुई।
मोहसिन नकवी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताई बात
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किए गए एक पोस्ट में मोहसिन नकवी ने लिखा कि मेरी प्रधानमंत्री के साथ लंबी बैठक हुई और मैंने उन्हें आईसीसी मामले के बारे में बताया। उन्होंने निर्देश दिया कि हम सभी विकल्पों पर विचार करते हुए इसे सुलझाएं। इस मीटिंग में यह तय हुआ कि आखिरी फैसला शुक्रवार या अगले सोमवार को लिया जाएगा। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री ने नकवी से कहा कि पाकिस्तान को बांग्लादेश को हर संभव मदद देनी चाहिए, जिसे हाल में सात फरवरी से शुरू होने वाले टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया था।
बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को किया गया है शामिल
PCB के कुछ करीबी सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री को कई चीजों के बारे में बताया गया, जिसमें पाकिस्तान का वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम नहीं भेजना या टूर्नामेंट में हिस्सा लेना, लेकिन 15 फरवरी को भारत के खिलाफ होने वाले मैच का बहिष्कार करना शामिल है। 20 टीम के इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश के बाहर होने के बाद उनकी जगह स्कॉटलैंड को शामिल किया गया है। बांग्लादेश ने भारत में सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए अपने मैच को श्रीलंका में शिफ्ट करने की मांग की थी, लेकिन आईसीसी ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया और कहा कि ऐसा कोई भी बांग्लादेश को यहां कोई खतरा नहीं है।
ICC उठा सकता है सख्त कदम
आईसीसी ने पाकिस्तान को बांग्लादेश के समर्थन में टी20 वर्ल्ड कप 2026 का बॉयकॉट करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दे दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईसीसी ने पाकिस्तान से कहा था कि ऐसा करने पर उसके दूसरे देशों के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज खेलने पर रोक लगा दी जाएगी। साथ ही उसे आईसीसी के सभी टूर्नामेंट्स के साथ ही एशिया कप से भी बाहर कर दिया जाएगा। इसके अलावा पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में खेलने के लिए विदेशी क्रिकेटरों को NOC भी नहीं दी जाएगी।
यह भी पढ़ें
बांग्लादेश अब इस वर्ल्ड कप से भी हो गया बाहर! स्कॉटलैंड के पड़ोसी देश के हाथों मिली बहुत बुरी हार
T20 World Cup: स्कॉटलैंड ने किया धाकड़ स्क्वॉड का ऐलान, अफगानिस्तान में जन्में खिलाड़ी को मिला मौका