निकल गई सारी हेकड़ी, टी20 विश्व कप 2026 को लेकर पाकिस्तान का बड़ा ऐलान
पाकिस्तान एक बार फिर से सबके सामने बेआबरू हो गया है। पूरी प्लानिंग धरी की धरी रह गई। India vs Pakistan मैच पर जो संकट के बादल दिख रहे थे, वो भी छंट गए। पाकिस्तान T20 world Cup में खेलने के लिए तैयार है।

पाकिस्तान अपने नाटक के लिए दुनियाभर में विख्यात है। लेकिन ये सब कुछ ज्यादा देर तक नहीं चल सकता। एक बार फिर पाकिस्तान और वहां के क्रिकेट बोर्ड की सारी हेकड़ी निकल गई है। लगातार टालमटोल के बाद आखिरकार पाकिस्तान ने फैसला किया है, वो आईसीसी टी20 विश्व कप में हिस्सा लेगा और किसी भी मैच का बहिष्कार नहीं किया जाएगा। पाकिस्तान के पीएम से मुलाकात के बाद पीसीबी चीफ ने इस बात का ऐलान भी कर दिया है।
सोमवार शाम को हुई मोहसिन नकवी और शहबाज शरीफ की मुलाकात
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी ने एक दिन पहले ही ऐलान किया था वे अपने पीएम का इंतजार कर रहे हैं। उनसे बात करने के बाद ही फैसला लिया जाएगा कि टीम विश्व कप खेलने के लिए जाएगी कि नहीं। पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ विदेश गए हुए थे, जो सोमवार शाम को लौट आए। इसके बाद मोहसिन नकवी उनके पास गए और काफी देर तक विचार विमर्श चलता रहा। उसके बाद ऐलान कर दिया गया कि पाकिस्तानी टीम टी20 विश्वकप में हिस्सा ले रही है। वे किसी भी मैच का बहिष्कार नहीं कर रहे हैं।
भारत और पाकिस्तान के बीच 15 फरवरी को कोलंबो में खेला जाएगा मुकाबला
इससे पहले पाकिस्तान की मीडिया के हवाले से ये खबर सामने आई थी कि पाकिस्तान तैयार कर रहा है कि वे विश्व कप का तो बॉयकॉट नहीं करेंगे, लेकिन भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले से खुद को बाहर कर सकते हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप में मैच 15 फरवरी को कोलंबो में खेला जाएगा। इससे इस मैच पर संकट के बादल मंडराने लगे थे, लेकिन अब पाकिस्तान खेलने के लिए तैयार है।
आईसीसी ने भी कर ली थी सख्त एक्शन की तैयारी
दरअसल जैसे ही ये खबर आम हुई कि पाकिस्तान नए नाटक की तैयारी कर रहा है और भारत के खिलाफ होने वाले मैच से अपना नाम वापस ले सकता है। उसके बाद ही आईसीसी ने तैयारी कर ली थी कि अगर ऐसा हुआ तो पाकिस्तान को बैन झेलना पड़ सकता है। आईसीसी एक बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट है, इसके किसी एक मैच का बहिष्कार यूं ही बिना किसी वजह के नहीं किया जा सकता। इससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के होश पख्ता हो गए और वे फिर से लाइन पर आ गए।
सात फरवरी से शुरू हो रहा है क्रिकेट का ये बड़ा टूर्नामेंट
टी20 विश्व कप का पहला मैच 7 फरवरी को खेला जाएगा। इस दिन भारत और पाकिस्तानी टीमें अलग अलग अपने मैच खेलेंगी। इस टूर्नामेंट का फाइनल 8 मार्च को होगा। उसी दिन पता चलेगा कि टी20 विश्व कप की चैंपियन टीम कौन सी है। पूरे एक महीने तक जबरदस्त क्रिकेट का रोमांच देखने के लिए मिलेगा।
यह भी पढ़ें
भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर संकट के बादल, PCB तैयार कर रहा नई नौटंकी की स्क्रिप्ट
क्या पाकिस्तान भी करेगा T20 वर्ल्ड कप 2026 का बहिष्कार? मोहसिन नकवी के बयान से मचा हड़कंप