लीग के इतिहास में पहली बार होगा ऑक्शन, इस तारीख को लगेगी बोली, टॉप कैटेगरी का बेस प्राइस 42 मिलियन
पाकिस्तान सुपर लीग के इतिहास में पहली बार ऑक्शन का आयोजन होगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऑक्शन की तारीख का ऐलान कर दिया है।

PSL Auction: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के इतिहास में पहली बार खिलाड़ियों की ड्राफ्ट की जगह ऑक्शन सिस्टम अपनाया जाएगा। PSL के 11वें सीजन के लिए प्लेयर ऑक्शन 11 फरवरी को होगा। PSL ने यह जानकारी दी। PSL ने यह भी साफ किया है कि इस बार खिलाड़ियों की बोली पाकिस्तानी रुपये (PKR) में लगेगी। ऑक्शन के लिए टॉप ब्रैकेट का बेस प्राइस PKR 42 मिलियन तय किया गया है। वहीं अन्य कैटेगरी के लिए बेस प्राइस क्रमशः PKR 22 मिलियन, PKR 11 मिलियन और PKR 6 मिलियन रखा गया है। हालांकि, अभी तक ऑक्शन के वेन्यू का ऐलान नहीं किया गया है।
पहली बार होगा ऑक्शन
हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने यह घोषणा की थी कि PSL पहली बार ड्राफ्ट मॉडल से हटकर ऑक्शन मॉडल को अपनाएगा। ऐसा इसलिए भी किया गया है क्योंकि इस सीजन लीग में दो नई फ्रेंचाइजी हैदराबाद और सियालकोट को शामिल किया गया है। PSL पहले ही यह स्पष्ट कर चुका है कि हर फ्रेंचाइजी अपनी मौजूदा टीम से चार खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। हर कैटेगरी (प्लैटिनम, डायमंड, गोल्ड और सिल्वर) से एक खिलाड़ी। हालांकि, अभी तक खिलाड़ियों की कैटेगरी में प्लेसमेंट की घोषणा नहीं की गई है।
टीम में होंगे 16-20 खिलाड़ी
नए नियमों के तहत, हर टीम 16 से 20 खिलाड़ियों का स्क्वॉड बना सकेगी, जिसमें 5 से 7 विदेशी खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं। ऑक्शन या रिटेंशन के जरिए चुने गए खिलाड़ियों को दो साल का कॉन्ट्रैक्ट मिलेगा। इसके अलावा, हर फ्रेंचाइजी को अपनी प्लेइंग इलेवन में 23 साल से कम उम्र के एक स्थानीय खिलाड़ी को मौका देना होगा, जिसने पहले कभी PSL नहीं खेला हो।
ऑक्शन के दायरे से बाहर रहते हुए फ्रेंचाइजियों को एक विदेशी खिलाड़ी को सीधे साइन करने की भी अनुमति दी गई है। हर टीम का ऑक्शन पर्स PKR 450 मिलियन होगा, जिसे डायरेक्ट साइनिंग के लिए PKR 505 मिलियन तक बढ़ाया जा सकता है। PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी ने कहा कि आज फ्रेंचाइजियों, खिलाड़ियों और मैनेजमेंट के बीच बैठक हुई, जिसके नतीजे में ऐसे फैसले लिए गए हैं जो PSL के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखेंगे। प्लेयर ऑक्शन मॉडल PSL के लिए एक ऐतिहासिक कदम है, जो खिलाड़ियों को बेहतर अवसर देगा और लीग को ज्यादा पारदर्शी व प्रतिस्पर्धी बनाएगा।
एक टीम को मालिक का इंतजार
इसके अलावा, PSL मुल्तान सुल्तान्स फ्रेंचाइजी के लिए भी अलग से ऑक्शन आयोजित करेगा, क्योंकि फिलहाल इस टीम का कोई मालिक नहीं है। संभावित नए मालिकों के लिए 30 जनवरी तक टेक्निकल बिड जमा करने की आखिरी तारीख तय की गई है, जबकि फ्रेंचाइजी का ऑक्शन खिलाड़ी नीलामी से पहले आयोजित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें
क्या बांग्लादेश के बाद पाकिस्तान भी होगा टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर? चीफ सिलेक्टर ने दिया बड़ा बयान
ICC के फैसले को क्या चुनौती देगा बांग्लादेश? BCB ने अगले कदम को लेकर दी जानकारी