CSK से रिलीज बल्लेबाज ने खेल दी धमाकेदार पारी, चौके और छक्कों की बरसात
आईपीएल के मिनी ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों के पास आखिरी मौका है कि वे टीमों को प्रभावित करें और जब बोली लगे तो उन्हें ज्यादा से ज्यादा पैसा मिले।

आईपीएल 2026 के लिए होने वाला ऑक्शन अब ज्यादा दूर नहीं है। इस बीच भारतीय खिलाड़ी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपना जलवा दिखा रहे हैं। हाल ही में जब सभी टीमों ने अपने अपने खिलाड़ी रिलीज किए थे, तब सीएसके यानी चेन्नई सुपरकिंग्स की लिस्ट में राहुल त्रिपाठी का भी नाम शामिल था। अब राहुल ने महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए शानदार बल्लेबाजी की है। वे अपना शतक तो पूरा नहीं कर पाए, लेकिन अपनी आतिशी पारी बदौलत उनकी टीम जरूर जीत दर्ज करने में कामयाब रही।
राहुल ने बना दिए धमाकेदार अंदाज में 83 रन
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सोमवार को महाराष्ट्र और गोवा की टीमें आमने सामने आईं। पहले बल्लेबाजी करने उतरी महाराष्ट्र की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए। इसमें 83 रन तो अकेले राहुल त्रिपाठी के ही थे। राहुल ने केवल 44 बॉल पर 83 रन ठोक दिए। इस दौरान उन्होंने पांच चौके और पांच छक्के लगाने का काम किया। उनका स्ट्राइक रेट 188.64 का रहा। वे आखिर तक आउट भी नहीं हुए। हालांकि राहुल के अलावा बाकी कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका, इसलिए टीम एक छोटा ही स्कोर बना सकी। हालांकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोवा की टीम 19.3 ओवर में केवल 146 रन पर ही सिमट गई और महाराष्ट्र ने बड़ी आसानी से मैच अपने नाम कर लिया।
भारत के लिए भी टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं राहुल
राहुल त्रिपाठी का नाम तो वैसे आईपीएल से ही ज्यादा सामने आया। लेकिन वे भारत के लिए भी पांच टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 97 रन बनाए थे। इसलिए इंटरनेशनल क्रिकेट में वे ज्यादा दिन तक नहीं चल पाए। टी20 मैचों की बात करें तो अब तक 172 मैच खेलकर राहुल ने 3807 रन बनाए हैं। इसी साल खेले गए आईपीएल में राहुल चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेल रहे थे, लेकिन वे कुछ खास नहीं कर पाए, इसीलिए टीम ने उन्हें रिलीज करने का भी ऐलान कर दिया था।
इन टीमों के लिए भी राहुल खेल चुके हैं आईपीएल
चेन्नई सुपरकिंग्स के अलावा राहुल त्रिपाठी कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए भी आईपीएल खेल चुके हैं। साल 2017 में ही राहुल ने आईपीएल में अपना डेब्यू किया था, लेकिन लगातार उनकी टीम बदलती रही। साल 2025 के आईपीएल में उन्हें 5 मैच खेलने का मौका मिला, इसमें उन्होंने केवल 55 रन बनाए थे। उनका औसत केवल करीब 11 का था। अब देखना होगा कि इस बार जब आईपीएल के नीलामी होगी तो कौन सी टीम उन पर दांव लगाने जाती है। अगर आने वाले दिनों में राहुल ने कुछ और अच्छी पारियां खेल दी तो उनकी बोली काफी आगे तक भी जा सकती है।
यह भी पढ़ें
धमाकेदार सेंचुरी ठोकने वाला बल्लेबाज नहीं खेल पाएगा टी20 सीरीज, शुभमन गिल से कहीं बेहतर हैं आंकड़े