India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का आगाज 9 दिसंबर से होना है। सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान पहले ही कर दिया गया था। टीम की कमान एक बार फिर से सूर्यकुमार यादव के हाथों में है। इस बीच दिलचस्प बात ये है कि जिस खिलाड़ी ने अभी आखिरी वनडे मैच में धमाकेदार सेंचुरी ठोकी है, उसे ही अगली सीरीज में मौका नहीं मिल पाएगा, क्योंकि उसे टीम में ही जगह नहीं दी गई है।
यशस्वी जायसवाल नहीं खेल पाएंगे टी20 सीरीज
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया एक बार फिर से टी20 इंटरनेशनल के लिए मैदान में उतरेगी। लेकिन इस सीरीज के लिए जो टीम चुनी गई है, उसमें यशस्वी जायसवाल का नाम शामिल नहीं है। ओपनर के तौर पर अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल नजर आएंगे। हालांकि शुभमन गिल पिछले दिनों चोटिल हो गए थे, अब वे फिट हैं। इसके बाद भी अगर गिल खेलने के लिए फिट नहीं हो पाते हैं तो अभिषेक के साथ पारी का आगाज संजू सैमसन करेंगे। यानी जायसवाल के लिए कोई मौका है ही नहीं।
शुभमन गिल से अच्छे हैं यशस्वी जायसवाल के आंकड़े
खास बात ये भी है कि यशस्वी जायसवाल ने अभी साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मैच में शतक लगाया था, वहीं टी20 इंटरनेशनल मैचों के आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि यशस्वी जायसवाल के आंकड़े शुभमन से काफी अच्छे हैं, बावजूद इसके गिल खेलेंगे और जायसवाल को बाहर बैठना पड़ेगा।
ये हैं गिल और जायसवाल के टी20 इंटरनेशनल में आंकड़े
बात अगर टी20 इंटरनेशनल मैचों में शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल के आंकड़ों की करें तो आपको एक नजर इस ओर जरूर दौड़ानी चाहिए। शुभमन गिल ने अब तक 33 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलकर 837 रन बनाए हैं। उनके नाम एक शतक और तीन अर्धशतक हैं। गिल का औसत 29.89 का है और उन्होंने 140.43 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। अब जरा यशस्वी जायसवाल पर नजर डालिए। उन्होंने अब तक 23 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलकर 723 रन बनाने में कामयाबी हासिल की है। उन्होंने एक शतक और पांच अर्धशतक लगाए हैं। जायसवाल का औसत 36.15 का है और वे 164.31 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते चले आ रहे हैं। आंकड़े बताते हैं कि कौन बेहतर है।
यह भी पढ़ें
विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भारत के लिए किया टॉप, ये बल्लेबाज निकल गया सबसे आगे