Friday, January 23, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भारत के लिए किया टॉप, ये बल्लेबाज निकल गया सबसे आगे

विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भारत के लिए किया टॉप, ये बल्लेबाज निकल गया सबसे आगे

Virat Kohli and Rohit Sharma: विराट कोहली और रोहित शर्मा ने इस साल वनडे में भारत के लिए कमाल किया। दोनों का नाम सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 2 बल्लेबाजों शुमार है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Dec 08, 2025 01:20 pm IST, Updated : Dec 08, 2025 01:20 pm IST
virat kohli and rohit sharma- India TV Hindi
Image Source : AP विराट कोहली और रोहित शर्मा

Virat Kohli and Rohit Sharma in 2025: वनडे क्रिकेट यानी एक दिवसीय मैचों में टीम इंडिया का ये साल समाप्त हो गया है। भारत ने साल 2025 का अपना आखिरी वनडे मुकाबला साउथ अफ्रीका के​ खिलाफ खेला, जिसमें उसे जबरदस्त जीत भी हासिल हुई। इस बीच एक नजर इस बात पर डालते हैं कि भारत के लिए इस साल वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन है। इस बीच पूर्व कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा का जलवा यहां देखने के लिए मिला है। 

विराट कोहली ने साल 2025 में भारत के लिए बनाए सबसे ज्यादा रन

साल 2025 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली हैं। उन्होंने इस साल एक दिवसीय क्रिकेट में 13 मुकाबले खेलकर कुल मिलाकर 651 रन बनाने में कामयाबी हासिल की है। उन्होंने इस दौरान तीन शतक और चार अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। इस दौरान कोहली का औसत 65.10 का रहा है, वहीं उन्होंने 96.15 के स्ट्राइक रेट से रन बनाने का काम किया है। 

रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर काबिज

अब बात करते हैं रोहित शर्मा की, जो इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं। रोहित शर्मा ने इस साल कुल मिलाकर 14 वनडे मैच खेलकर 650 रन बनाए हैं, यानी कोहली से महज एक रन कम। इस दौरान रोहित ने दो शतक और चार अर्धशतक लगाए हैं। रोहित का औसत इस दौरान 50.00 का रहा, वहीं उन्होंने 100.46 के स्ट्राइक रेट से रन बनाने का काम किया है। अब रोहित और कोहली केवल वनडे ही खेल रहे हैं, इसलिए उनका फोकस अब केवल एक ही फॉर्मेट पर है। अगले साल फिर से उनका जलवा दिखाई देगा। 

जो रूट ने इस साल वनडे में बना दिए 800 से ज्यादा रन

अब आप ये भी जान लीजिए कि दुनियाभर का ऐसा कौन सा बल्लेबाज है, जिसने वनडे में साल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने का काम किया है। वे हैं इंग्लैंड के जो रूट। जो रूट की पहचान वैसे तो एक टेस्ट बल्लेबाज के तौर पर होती है, लेकिन इस साल उनके लिए वनडे में भी काफी अच्छा गया। जो रूट ने साल 2025 में 15 वनडे मैच खेलकर 808 रन बनाए हैं। इस दौरान तीन शतक और 4 अर्धशतक उन्होंने लगाए। उनका औसत 57.71 का रहा और उन्होंने 95.50 के स्ट्राइक रेट से रन बनाने का काम किया है। 

यह भी पढ़ें 

ICC Rankings: T20 सीरीज से पहले कैसी है भारत और साउथ अफ्रीका की रैंकिंग, ये हैं टॉप 3 टीमें

IND vs SA: कितने बजे शुरू होगा पहला T20I मुकाबला, नोट कर लीजिए टाइम, नहीं तो छूट जाएगा मैच

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement