A
Hindi News खेल क्रिकेट रवींद्र जडेजा ने ऐसा क्यों किया, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर किस पर साधा निशाना?

रवींद्र जडेजा ने ऐसा क्यों किया, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर किस पर साधा निशाना?

रवींद्र जडेजा ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है। जिसके बाद से वह चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने अपने पिता का एक इंटरव्यू वायरल होने से बाद यह पोस्ट किया।

Ravindra Jadeja- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM रवींद्र जडेजा अपने परिवार के साथ

Ravindra Jadeja on his Father Interview: भारत के स्टार खिलाड़ी रवींद्र जडेजा इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में हुई इंजरी के कारण एनसीए में अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं। जडेजा आए दिन अपने शानदार प्रदर्शन के कारण चर्चा में बने रहते हैं, लेकिन इस बार जडेजा अपने एक पारिवारिक मामले को लेकर अचानक से चर्चा में आ गए हैं। जडेजा ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए एक बड़ा खुलासा तब किया जब उनके पिता का एक इंटरव्यू वायरल होने लगा। ऐसा कहा जा रहा है कि उनके पिता अनिरुद्ध सिंह जडेजा ने हाल ही में एक मीडिया हाउस को इंटरव्यू देते हुए रवींद्र जडेजा और उनकी पत्नी को लेकर कई बातें कही थी।

जडेजा ने क्या लिखा

रवींद्र जडेजा ने अपने पिता का इंटरव्यू वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए अपनी मातृभाषा में लिखा कि इंटरव्यू में की गई टिप्पणियां निराधार हैं और उन्हें एकतरफा पेश किया जा रहा है। उन्होंने आरोपों से इनकार करते हुए यह भी कहा कि उनकी पत्नी की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। रवींद्र जडेजा ने यह भी स्पष्ट किया कि वह इस तथ्य के बावजूद सार्वजनिक रूप से खुलकर बात नहीं करना चाहते कि उनके पास भी कहने के लिए बहुत सी बातें हैं। उन्होंने इस पोस्ट के साथ ही इस इंटरव्यू को स्क्रिप्टेड भी बता दिया है।

इंजरी से परेशान चल रहे जडेजा

रवींद्र जडेजा इन दिनों अपनी इंजरी के कारण काफी परेशान चल रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच के बाद उन्हें इंजरी हुई जिसके कारण वह दूसरे मुकाबले से बाहर हो गए। जडेजा के करियर के बारे में बात करें तो उन्होंने 08 फरवरी 2024 को ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 15 साल पूरे किए हैं। उनके 15 साल पूरे करने के ठीक बाद उनके पिता का यह इंटरव्यू सामने आया। जडेजा ने अपने करियर के दौरान कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की है। बात करें उनकी पत्नी के बारे में तो वह इस वक्त भारतीय जनता पार्टी के सदस्य के रूप में जामनगर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से गुजरात विधानसभा की सदस्य हैं। वह 8 दिसंबर 2022 को विधायक चुनी गईं थी।

यह भी पढ़ें

IND vs ENG: भारत की मुश्किलें बढ़ी, तीसरे टेस्ट से पहले चोटिल हुआ एक और खिलाड़ी

IPL 2024 में RCB के लिए किया शानदार प्रदर्शन तो टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में मिलेगी जगह, चीफ सेलेक्टर का बड़ा बयान

Latest Cricket News