भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले को 9 विकेट से अपने नाम करने के साथ इस सीरीज को भी 2-1 से जीत लिया है। टीम इंडिया को इस मुकाबले में जीत हासिल करने के लिए 271 रनों का टारगेट मिला था, जिसके बाद रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की ओपनिंग जोड़ी ने शानदार शुरुआत देने के साथ एक बड़ा रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया। रोहित और यशस्वी के बीच में पहले विकेट के लिए 155 रनों की साझेदारी देखने को मिली।
रोहित-यशस्वी ने ध्वस्त किया 25 साल पुराना रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका के खिलाफ जब रोहित और यशस्वी बल्लेबाजी करने उतरे तो सभी को उनसे अच्छी शुरुआत की उम्मीद थी, जिसमें दोनों ने शुरुआती कुछ ओवर्स में संभलकर बल्लेबाजी करते हुए फिर रन गति को बढ़ाया। रोहित और यशस्वी की जोड़ी के आगे अफ्रीकी गेंदबाज पूरी तरह से बेबस नजर आ रहे थे। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 155 रनों की साझेदारी देखने को मिली, जिसे साउथ अफ्रीकी गेंदबाज केशव महाराज ने रोहित शर्मा को 75 के निजी स्कोर पर आउट करने के साथ तोड़ा। रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल अब भारतीय टीम की तरफ से साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर पर वनडे मुकाबले में सबसे ज्यादा रनों की ओपनिंग साझेदारी करने वाली जोड़ी बन गई है। रोहित-यशस्वी ने इस मामले में सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के 25 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा है, जिसमें उन्होंने साल 2000 में वडोदरा के मैदान पर खेले गए अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच में पहले विकेट के लिए 153 रनों की साझेदारी की थी।
घर पर रोहित ने पूरे किए वनडे में 5000 रन
रोहित शर्मा के बल्ले से इस मुकाबले में 75 रनों की शानदार पारी देखने को मिली, जिसमें ये उनका इस वनडे सीरीज में दूसरा अर्धशतक भी था। रोहित ने अपनी इस पारी के दम पर घर पर खेलते हुए वनडे में अपने 5000 रनों का आंकड़ा भी पूरा कर लिया। इसी के साथ रोहित अब वनडे में भारत में 5000 से अधिक रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं, जिसमें उनसे पहले ये कारनामा सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली करने में कामयाब हुए थे।
ये भी पढ़ें
घरेलू मैदान पर रोहित शर्मा ने किया बहुत बड़ा कारनामा, इस मामले में सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे
IND vs SA: कुलदीप यादव इस मामले में बने नंबर-1 भारतीय स्पिनर, ब्रेट ली और वकार यूनुस के रिकॉर्ड की भी बराबरी
Latest Cricket News