रोहित शर्मा अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से अपनी फिटनेस को लेकर उन्हें आलोचना का शिकार होना पड़ा था। इसके बाद उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था, जबकि T20I क्रिकेट को वह पहले ही अलविदा कह चुके थे। अब उनका पूरा फोकस वनडे क्रिकेट पर ही था और उन्होंने अपनी फिटनेस पर भी ध्यान दिया और पहले से कहीं बेहतर होकर ऑस्ट्रेलियाई टूर पर दमदार प्रदर्शन किया। इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी उनका बल्ला जमकर बोला। अब फिटनेस को ध्यान में रखते हुए उन्होंने केक खाने से मना कर दिया।
जायसवाल ने कोहली को खिलाया केक
तीसरे मैच के बाद होटल में जीत का जश्न मनाया गया, जहां यशस्वी जायसवाल केक काटते हुए दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है। उसमें जायसवाल केक काटकर विराट कोहली को खिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद वह थोड़ा केक लेकर धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा की तरफ लेकर जाते हैं, जहां रोहित केक खाने से तुरंत मना करते हैं और कहते हैं कि मोटा हो जाऊंगा वापस। नहीं चाहिए भाई। इस पर वहां मौजूद सभी प्लेयर्स हंस पड़ते हैं।
रोहित शर्मा ने अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में लगाए दो अर्धशतक
रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में 57 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद दूसरे वनडे में उनके बल्ले से 14 निकले। बाद में तीसरे वनडे में वह बिल्कुल लय में नजर आए। उन्होंने 45 गेंदों में 65 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और तीन छक्के शामिल रहे। पूरी सीरीज में उन्होंने कुल 146 रन बनाए।
कोहली को मिला प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड
भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरा वनडे धमाकेदार अंदाज में 9 विकेट से जीत लिया। इसी के साथ टीम ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। यशस्वी जायसवाल ने तीसरे वनडे में शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 121 गेंदों में कुल 116 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और दो छक्के लगाए। उनके अलावा रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अर्धशतक जड़े। इन प्लेयर्स ने जीत में अहम रोल अदा किया। पूरी सीरीज में कोहली ने कुल 302 रन बनाए, जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल रहा। अच्छे खेल के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी मिला।
यह भी पढ़ें:
अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम खेलेगी T20I सीरीज, एक क्लिक में पूरा शेड्यूल; कहां होगा पहला मैच
साउथ अफ्रीका के बाद अब इस टीम के साथ ODI सीरीज खेलेगा भारत, खेले जाएंगे कुल इतने मैच
Latest Cricket News