A
Hindi News खेल क्रिकेट संजू सैमसन का ओपनिंग से पत्ता कटना तय, आंकड़े दे रहे गवाही; शर्मनाक लिस्ट का भी बन गए हिस्सा

संजू सैमसन का ओपनिंग से पत्ता कटना तय, आंकड़े दे रहे गवाही; शर्मनाक लिस्ट का भी बन गए हिस्सा

IND vs NZ: भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 8 विकेट से जीत हासिल करने के साथ सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त तो ले ली है, लेकिन संजू सैमसन का ओपनिंग में फॉर्म कई सवाल खड़े कर रहा है।

Sanju Samson- India TV Hindi Image Source : AP संजू सैमसन

भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है, जिसमें संजू सैमसन को ओपनिंग करने का मौका मिला है, लेकिन अभी तक तीन मुकाबलों में उनके प्रदर्शन ने टीम इंडिया की टेंशन को बढ़ा दिया है। भारतीय टीम ने शुरुआती तीनों मुकाबलों में कीवी टीम को एकतरफा मात देते हुए सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त जरूर बना ली है, लेकिन संजू सैमसन बतौर ओपनर खुद को साबित करने में अब तक कामयाब नहीं हो सके हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में संजू पारी की पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।

जनवरी 2025 से 9 बार मिला ओपनिंग का मौका नहीं उठा पाए फायदा

संजू सैमसन को जनवरी 2025 से लेकर अब तक टी20 इंटरनेशनल में 9 बार ओपनिंग करने का मौका मिला है, लेकिन वह एकबार भी इसका फायदा उठाने में कामयाब नहीं हो सके, जिसमें उनका इन 9 पारियों में बतौर ओपनर सर्वाधिक स्कोर देखा जाए तो वह सिर्फ 37 रनों का रहा है। इसके अलावा सिर्फ एक पारी में वह शुरुआती 6 ओवर्स में अपना विकेट बचा सके। संजू सैमसन ने जनवरी 2025 से 9 पारियों में ओपनिंग करते हुए सिर्फ 11.55 के औसत से 104 रन बनाए हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 133.33 का देखने को मिला है। इस दौरान संजू 5 पारियों में दहाई का आंकड़ा भी पार करने में कामयाब नहीं हो सके।

संजू सैमसन शर्मनाक लिस्ट का बने हिस्से

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले जहां टीम इंडिया के बाकी बल्लेबाज अपने फॉर्म को साबित करने में कामयाब हो रहे हैं, तो वहीं संजू सैमसन का फॉर्म चिंता का विषय बन गया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ जब तीसरे टी20 मैच में टीम इंडिया की पारी की पहली गेंद पर संजू सैमसन आउट हुए तो वह एक शर्मनाक लिस्ट का भी हिस्सा बन गए। संजू चौथे ऐसे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं जो पारी की पहली गेंद पर आउट हो गए, जिसमें उनसे पहले इस लिस्ट में केएल राहुल, पृथ्वी शॉ और रोहित शर्मा का नाम शामिल था।

टी20 इंटरनेशनल में पारी की पहली गेंद पर आउट होने वाली भारतीय खिलाड़ी

  • केएल राहुल - बनाम जिम्बाब्वे (साल 2016)
  • पृथ्वी शॉ - बनाम श्रीलंका (साल 2021)
  • रोहित शर्मा - बनाम वेस्टइंडीज (साल 2022)
  • संजू सैमसन - बनाम न्यूजीलैंड (साल 2026)

ये भी पढ़ें

अभिषेक-सूर्या ने कीवी गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां, 10 ओवर में जीत के साथ रचा इतिहास, सीरीज पर किया कब्जा

IND vs NZ: अभिषेक शर्मा की तबाही में उड़ी कीवी टीम, 14 गेंदों में फिफ्टी जड़ बना दिए कई नए रिकॉर्ड

Latest Cricket News