A
Hindi News खेल क्रिकेट RCB की गेंदबाज ने किया कमाल, यह खास उपलब्धि हासिल करने वाली बनीं सबसे युवा खिलाड़ी

RCB की गेंदबाज ने किया कमाल, यह खास उपलब्धि हासिल करने वाली बनीं सबसे युवा खिलाड़ी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने WPL 2026 के 9वें मैच में गुजरात जायंट्स को 32 रनों से मात दी। RCB की इस जीत में गेंदबाजों की भूमिका काफी अहम रही।

RCB- India TV Hindi Image Source : PTI रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

Shreyanka Patil Record: महिला प्रीमियर लीग 2026 में 16 जनवरी को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में RCB ने 32 रनों से जीत दर्ज की। मुकाबले में RCB के लिए बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाजों तक सभी ने अहम भूमिका निभाई। RCB के लिए इस मैच में बल्ले से राधा यादव ने अहम भूमिका निभाई। वहीं गेंदबाजी में श्रेयांका पाटिल ने कमाल करते हुए पांच विकेट हॉल अपने नाम किया।

श्रेयांका पाटिल ने किया बड़ा कारनामा

श्रेयांका पाटिल की बेहतरीन गेंदबाजी के बदौलत गुजरात जायंट्स के बल्लेबाज इस मैच में पूरे 20 ओवर भी बल्लेबाजी नहीं कर पाए और 18.5 ओवर में ऑलआउट हो गए। श्रेयांका पाटिल ने इस मैच में 3.5 ओवर में 23 रन देकर कुल पांच विकेट अपने नाम किए। श्रेयांका के लिए यह WPL में तीसरा चार विकेट हॉल है। वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा चार विकेट हॉल लेने वाली गेंदबाज हैं। उनके बाद इस लिस्ट में अमेलिया केर का नाम है। उन्होंने 2 बार 4 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है।

पांच विकेट हॉल लेने वाली सबसे युवा बल्लेबाज बनीं श्रेयांका

श्रेयांका ने ये पांच विकेट हॉल 23 साल और 169 दिन की उम्र में लिया और इसके साथ ही वह इस टूर्नामेंट में पांच विकेट हॉल लेने वाली सबसे युवा गेंदबाज बन गई हैं। इसके साथ ही RCB ने इस सीजन की लगातार तीसरी जीत दर्ज की है। WPL के इतिहास में RCB के साथ पहली बार हुआ है, जब उन्होंने शुरुआती तीन मुकाबले जीते हों। इससे पहले बेंगलुरु की टीम ने ऐसा नहीं कभी नहीं किया था। पॉइंट्स टेबल में इस 6 अंकों के साथ वक्त टॉप पर RCB की टीम है।

राधा यादव ने खेली RCB के लिए शानदार पारी

मुकाबले की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 182 रन बनाए। RCB के लिए इस मुकाबले में राधा यादव ने 47 गेंदों पर 66 रन की पारी खेली। इसके जवाब में गुजरात जायंट्स ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए और 18.5 ओवर में 150 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। गुजरात की ओर से भारती फुलमाली ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए।

यह भी पढ़ें:

पूरी T20I सीरीज से बाहर हुआ स्टार ऑलराउंडर, इस स्पिनर की खुली किस्मत; श्रेयस अय्यर को भी मिली जगह

T20 वर्ल्ड कप 2026 में कौन से भारतीय खिलाड़ी होंगे एक्स फैक्टर, आकाश चोपड़ा ने बताए नाम

 

Latest Cricket News