Shubman Gill: शुभमन गिल डक पर आउट, दो बॉल भी नहीं खेल पाए कप्तान, कैसे बदलेंगे दिन
Shubman Gill: भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल इस वक्त एक एक रन के लिए तरस रहे हैं। रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र के खिलाफ वे अपना खाता भी नहीं खोल पाए और दो बॉल खेलकर चलते बने।

Shubman Gill: शुभमन गिल अभी कुछ ही दिन पहले तक भारत की टी20 टीम के उपकप्तान हुआ करते थे। लेकिन अब वे उस स्क्वाड ही बाहर हो चुके हैं। टी20 इंटरनेशनल में उन्हें खूब मौके मिले, लेकिन वे खुद को साबित नहीं कर पाए। अब तो उनका बल्ला घरेलू टूर्नामेंट में भी लगता है कि चलना बंद हो गया है। रणजी ट्रॉफी के एक मुकाबले में वे अपना खाता भी नहीं खेल पाए और शून्य पर आउट होकर वापस चले गए।
भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में भी नहीं खेल सके बड़ी पारी
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अभी हाल ही में जो वनडे सीरीज खेली गई थी, उसमें भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। सीरीज के दौरान कुछ मैचों में कप्तान शुभमन गिल को अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन वे इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। अब जबकि भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है तो इसमें शुभमन गिल नहीं चुने गए हैं। इस बीच मौका देखकर शुभमन गिल ने घरेलू टूर्नामेंट में खेलने का मन बनाया और आनन फानन में रणजी ट्रॉफी का मैच खेलने पहुंच गए।
पंजाब की टीम की कप्तानी कर रहे हैं शुभमन गिल
रणजी ट्रॉफी में गुरुवार से विदर्भ और पंजाब के बीच मुकाबला शुरू हुआ। पहले पंजाब की टीम की कमान नमन धीर कर रहे थे, लेकिन जब गिल आ गए तो उन्हें कप्तान बना दिया गया। मैच में सौराष्ट्र की टीम पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी। ऐसे में लगा कि गिल को बल्लेबाजी के लिए इंतजार करना पड़ेगा, लेकिन दोहपर बाद ही उनकी बैटिंग आ गई। सौराष्ट्र की पूरी टीम केवल 172 रन ही बना सकी। इसके बाद जब पंजाब की बल्लेबाजी शुरू हुई तो गिल भले नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए आए, लेकिन उनका नंबर जल्दी आ गया, क्योंकि शुरुआती विकेट पंजाब के भी जल्दी गिर गए।
दो बॉल पर शून्य पर आउट हो गए शुभमन
शुभमन गिल से एक बड़ी पारी की उम्मीद थी। रणजी ट्रॉफी के मैच चुंकि टेस्ट फॉर्मेट पर होते है, यानी जल्दी नहीं होती, इसलिए उम्मीद की जा रही थी कि गिल अपना समय लेकर आराम से रन बनाएंगे, लेकिन उनसे ये काम नहीं हो पाया। वे दो ही बॉल खेल पाए और शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। इससे पंजाब की टीम को और भी बड़ा झटका लगा।
लगातार फार्म से दूर नजर आ रहे हैं गिल
गिल के बल्ले से पिछले कुछ वक्त से रन नहीं आ रहे हैं, चाहे वो कोई भी फॉर्मेट हो। भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज से पहले गिल ने विजय हजारे में एक मैच खेला था, उसमें भी वे सस्ते में आउट हो गए थे। यानी कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि गिल का फार्म चला गया है। उनके अच्छे दिन नहीं चल रहे हैं। अब देखना होगा कि गिल कब तक फार्म में आते हैं। फिलहाल वे टीम इंडिया के लिए तो लंबे समय तक खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।
यह भी पढ़ें
IND vs NZ: टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन, दो ऑप्शन और दोनों हो गए फेल
ICC T20 World Cup: क्या पाकिस्तान भी हो जाएगा बाहर! अभी तक नहीं हुआ टीम का ऐलान