A
Hindi News खेल क्रिकेट टीम इंडिया और IPL में खेलकर कितना कमाते हैं कप्तान शुभमन गिल, आखिर कितनी संपत्ति के हैं मालिक

टीम इंडिया और IPL में खेलकर कितना कमाते हैं कप्तान शुभमन गिल, आखिर कितनी संपत्ति के हैं मालिक

भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान शुभमन गिल का बल्ला इंग्लैंड दौरे पर जमकर बोलता हुआ दिखाई दे रहा है, जिसमें वह अब तक तीन पारियों में 2 शतक लगा चुके हैं। वहीं हम आपको टेस्ट कप्तान गिल की कुल नेटवर्थ के बारे में बताने जा रहे हैं।

Shubman Gill- India TV Hindi Image Source : INDIA TV कप्तान शुभमन गिल की नेटवर्थ

भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी सिर्फ 25 साल की उम्र में संभालने वाले शुभमन गिल पिछले कुछ सालों से वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित करने में कामयाब रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में अब तक गिल ने तीन पारियों में बल्लेबाजी की है, जिसमें वह 2 में शतक लगाने में कामयाब रहे हैं। गिल जो अपने टेस्ट करियर में पहली बार नंबर-4 की पोजीशन पर खेल रहे हैं उन्होंने अब तक इस जिम्मेदारी को काफी बखूबी तरीके से निभाया है। ऐसे में सभी फैंस की नजरें शुभमन गिल के प्रदर्शन पर टिकी रहने वाली हैं। हम आपको गिल जो टीम की कुल नेटवर्थ के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आखिर टीम इंडिया और आईपीएल में खेलने से उनकी कितनी कमाई होती है और साथ ही वह कितनी कारों और संपत्ति के मालिक हैं।

साल 2024 में बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का बने थे हिस्सा

शुभमन गिल को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने साल 2024 में अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा बनाया था, जिसमें उन्हें ग्रेड-ए में जगह मिली थी जहां पर प्लेयर को सालाना सैलरी के रूप में 7 करोड़ रुपए बोर्ड की तरफ से मिलते हैं। इसके साल 2018 में जब गिल ने आईपीएल में डेब्यू किया था तो उस समय केकेआर की टीम ने उन्हें 1.8 करोड़ रुपए में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। गिल आईपीएल 2025 के सीजन में गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा थे जिसमें उन्हें एक सीजन खेलने का फ्रेंचाइजी की तरफ से 16.5 करोड़ रुपए दिए गए। गिल बीसीसीआई के कॉन्ट्रेक्ट के अलावा मैच फीस मिलाकर अलग से कम से कम 5 करोड़ रुपए और कमाते हैं।

ब्रांड एंडोर्समेंट्स से भी गिल की होती काफी कमाई, कारों के भी हैं शौकीन

टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल कई ब्रांड्स के विज्ञापन में भी नजर आते हैं, जिससे उनकी कमाई में और इजाफा होता है। इसके अलावा शुभमन गिल को कारों का भी काफी शौक है, जिसमें एक रिपोर्ट के अनुसार उनके पास एक रेंज रोवर एसयूवी और एक महिंद्रा थार के अलावा और भी कई गाड़ियां हैं। गिल के पास कई रियल एस्टेट प्रोपर्टी भी हैं। उनके पास पंजाब के फीरोजपुर में एक आलीशान घर भी है।

Disclaimer: (इस आर्टिकल में नेटवर्थ के आंकड़े सार्वजनिक रूप से उपलब्ध जानकारी पर आधारित अनुमान हैं। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।)

ये भी पढ़ें

शुभमन गिल ने दोहराया कोहली जैसा करिश्मा, कप्तानी के दूसरे मैच में ही इतिहास में दर्ज हुआ नाम

कप्तान बनते ही शुभमन गिल ने ठोक दी बैक टू बैक सेंचुरी, अब तक इतने भारतीय कप्तान कर चुके हैं ये कारनामा

Latest Cricket News