Wednesday, December 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. शुभमन गिल ने दोहराया कोहली जैसा करिश्मा, कप्तानी के दूसरे मैच में ही इतिहास में दर्ज हुआ नाम

शुभमन गिल ने दोहराया कोहली जैसा करिश्मा, कप्तानी के दूसरे मैच में ही इतिहास में दर्ज हुआ नाम

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ दमदार शतक लगाया है और वह अभी भी क्रीज पर 114 रन बनाकर मौजूद हैं।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Jul 03, 2025 12:08 am IST, Updated : Jul 03, 2025 02:12 am IST
shubman gill- India TV Hindi
Image Source : AP शुभमन गिल

भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 310 रन बना लिए हैं। क्रीज पर शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा मौजूद हैं। इन दोनों से मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम मैनेजमेंट को अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद होगी। ताकि टीम बड़ा स्कोर खड़ा कर सके। पहले दिन कप्तान शुभमन गिल ने दमदार बल्लेबाजी की। उन्होंने इंग्लैंड की धरती पर अपना लगातार दूसरा शतक जड़ा।

बर्मिंघम में टेस्ट शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय कैप्टन

शुभमन गिल इंग्लैंड के बर्मिंघम के मैदान पर टेस्ट शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय कप्तान हैं। उनसे पहले विराट कोहली ने साल 2018 में  बर्मिंघम के मैदान पर 149 रनों की पारी खेली थी। अभी गिल क्रीज पर 114 रन बनाकर मौजूद हैं। अब गिल ने 7 साल बाद इंग्लैंड में कोहली जैसा करिश्मा दोहरा दिया है।

शुरुआती दो टेस्ट मैचों में शतक जड़ने वाले चौथे भारतीय कैप्टन

शुभमन गिल भारतीय टीम के लिए शुरुआती दो टेस्ट मैचों में शतक जड़ने वाले कुल चौथे भारतीय टेस्ट कप्तान हैं। उन्होंने विराट कोहली, विजय हजारे और सुनील गावस्कर की बराबरी की है। गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने पहले टेस्ट मैच में शतक लगाया था और तब 147 रनों की पारी खेली थी।

सेना देशों में कप्तान के तौर पर दूसरा शतक

शुभमन गिल ने नंबर-चार पर उतरकर सधी हुई बल्लेबाजी की। उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए और अंग्रेज गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ाईं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 7वां शतक लगाया है। गिल सेना देशों (SENA) में दो या उससे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले कुल पांचवें भारतीय कप्तान बने हैं। 

सेना देशों में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले भारतीय टेस्ट कप्तान:

  • विराट कोहली-7 शतक
  • मोहम्मद अजहरूद्दीन- 5 शतक
  • सचिन तेंदुलकर- 2 शतक
  • सौरव गांगुली- 2 शतक
  • शुभमन गिल-2 शतक

भारतीय टीम ने पहले दिन बनाए 310 रन

भारतीय टीम के लिए दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। गिल ने जहां शतक लगाया। वहीं जायसवाल ने 87 रनों का योगदान दिया। करुण नायर ने 31 रनों का योगदान दिया। ऋषभ पंत 25 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान गिल 114 रन और रवींद्र जडेजा 41 रन बनाकर अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं। इन प्लेयर्स की वजह से ही भारतीय टीम ने पहले दिन 5 विकेट के नुकसान पर 310 रन बना लिए हैं। 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement