मलकानगिरी: ओडिशा के मलकानगिरी जिले में पिछले कई दिनों से जारी तनाव और विवाद के बीच बुधवार को पुलिस ने एक बड़ा घटनाक्रम सामने लाया। बीते हफ्ते जिस महिला का सिर कटा शव मिला था, उसका कटा हुआ सिर अब घटनास्थल से करीब 40 किलोमीटर दूर बरामद किया गया है। यह सिर राखेलगुड़ा के पास एक नदी किनारे, कन्या आश्रम के नजदीक मिला। पुलिस को ग्रामीणों ने इसकी सूचना दी, जिसके बाद अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, महिला का सिर कटा शव 5 दिसंबर को मिला था, लेकिन उसका सिर तब से गायब था, जो इलाके में तनाव की बड़ी वजह बन गया। दो गांव,एमवी-26 और राखेलगुड़ा इसके चलते लगातार विवादों में घिरे रहे। दोनों गांवों के बीच सिर की गुमशुदगी को लेकर आरोप-प्रत्यारोप और टकराव कई दिनों तक चलता रहा।
जानकारी के मुताबिक, महिला राखेलगुड़ा गांव की रहने वाली थी और 3 दिसंबर को लापता हो गई थी। दो दिन बाद 5 दिसंबर को उसका सरकटा शव मिला। सिर न मिलने की वजह से हत्या की गुत्थी और उलझती जा रही थी।
बुधवार को ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने नदी किनारे एक संदिग्ध वस्तु देखी है। जांच टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि वह महिला का कटा हुआ सिर है। इसके बाद पुलिस ने सिर को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी।
सिर नहीं मिलने से फैल गया था तनाव
सिर नहीं मिलने से एमवी-26 और राखेलगुड़ा गांवों के बीच तनाव का माहौल पैदा हो गया था। कई दिनों तक विवाद, इकट्ठा भीड़ और टकराव जैसी स्थिति बनी रही।
अशांति बढ़ती देख जिला प्रशासन ने मंगलवार को जिला स्तरीय शांति समिति बैठक बुलाई। इसमें डीआईजी, एसपी और दोनों गांवों के प्रतिनिधि मौजूद थे। बैठक में शांति समझौता कराया गया और क्षेत्र में सुरक्षा बलों की तैनाती के साथ कानूनी पाबंदियां जारी रहीं।
अब जब सिर बरामद हो गया है, पुलिस ने हत्या की जांच और तेज कर दी है। सिर और शरीर दोनों की फोरेंसिक जांच की जाएगी। अधिकारी लगातार यह पता लगाने की कोशिश में हैं कि हत्या कैसे की गई और शव को दो अलग-अलग जगहों पर क्यों फेंका गया।
ओडिशा के डीजीपी ने क्या कहा?
ओडिशा के डीजीपी योगेश बहादुर खुरानिया ने पुष्टि की कि अभी इलाके में तनाव का माहौल नहीं है। पुलिस बल अभी भी तैनात है और नदी किनारे मिले महिला के कटे हुए सिर की फॉरेंसिक टीम अपने तरीके से जांच करेगी।
फिलहाल सिर को सुरक्षित रखकर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारियों द्वारा सभी साक्ष्यों का अध्ययन करके हत्या की पूरी कहानी को जोड़ने की कोशिश की जा रही है। मामले से जुड़े कई और पहलुओं की जांच अभी जारी है। (इनपुट: ओडिशा से शुभम कुमार की रिपोर्ट)


