Friday, January 23, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूट्यूब देखकर कर दिया पथरी का ऑपरेशन, कुछ ही समय बाद महिला की मौत, यूपी के बाराबंकी में हैरान कर देने वाला मामला

यूट्यूब देखकर कर दिया पथरी का ऑपरेशन, कुछ ही समय बाद महिला की मौत, यूपी के बाराबंकी में हैरान कर देने वाला मामला

यूपी के बाराबंकी में अवैध तरीके से क्लीनिक चला रहे चाचा-भतीजे पर यूट्यूब देखकर महिला का पथरी का ऑपरेशन करने का आरोप लगा है। ऑपरेशन के कुछ ही समय बाद महिला की मौत हो गई है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Dec 10, 2025 03:48 pm IST, Updated : Dec 10, 2025 04:14 pm IST
UP Barabanki stone operation youtube- India TV Hindi
Image Source : PEXELS सांकेतिक फोटो।

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में बड़ी ही हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जिले के कोठी कस्बे में पथरी का ऑपरेशन करवाने के बाद महिला की मौत हो गई है। जानकारी सामने आई है कि अवैध तरीके से क्लीनिक चला रहे चाचा-भतीजे ने कथित तौर पर यूट्यूब वीडियो देखकर महिला का पथरी का ऑपरेशन किया था। ऑपरेशन के कुछ ही समय बाद महिला की मौत हो गई है। पुलिस ने इस पूरी घटना के बारे में जानकारी दी है और बताया है कि मामले में आरोपियों की तलाश की जा रही है।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, ये घटना कोठी थाना क्षेत्र के ग्राम डफरापुर मजरे सैदनपुर से सामने आई है। दरअसल, तेहबहादुर रावत की पत्नी मुनिशरा रावत को पथरी की समस्या थी जिसके बाद बीते 5 दिसंबर को उन्हें इलाज के लिए श्री दामोदर औषधालय कोठी में ले जाया गया था। इस क्लिनिक के संचालक ज्ञान प्रकाश मिश्र ने महिला के पेट में दर्द का कारण पथरी को बताया और सलाह दी कि ऑपरेशन करवा लेना चाहिए। क्लिनिक के संचालक ने ऑपरेशन का खर्च 25 हजार रुपये का बताया था। महिला के पति ने ऑपरेशन से पहले 20 हजार रुपये जमा कर दिए थे।

पेट में चीरे लगाने और नसें काटने का आरोप

पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, महिला के पति ने शिकायत में आरोप लगाया है कि झोलाछाप डॉक्टर ज्ञान प्रकाश मिश्र नशे में था और उसने यूट्यूब पर वीडियो देखकर उसकी पत्नी का ऑपरेशन शुरू कर दिया। झोलाछाप डॉक्टर ने नशे में महिला के पेट में गहरे चीरे लगा दिए और कई नसें काट दीं। ऑपरेशन के अगले ही दिन महिला की मौत हो गई। पति ने आरोप लगाया है कि ज्ञान प्रकाश मिश्र का भतीजा विवेक कुमार मिश्र यूपी के रायबरेली में आयुर्वेदिक अस्पताल में सरकारी कर्मचारी के तौर पर काम करता है। इसी की आड़ में कई वर्षों से अवैध क्लिनिक को चलाया जा रहा है। 

पुलिस ने अब तक क्या एक्शन लिया?

इस घटना के बारे में सूचना मिलने के बाद पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक ने भी मंगलवार को एक्शन लिया और भवन को सील कर दिया है और नोटिस चस्पा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी चाचा-भतीजे के खिलाफ इरादतन हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। उनकी तलाश जारीह है। (इनपुट: भाषा)

 

ये भी पढ़ें- मथुरा: टिकट चेक कर रहा था TTE, अचानक गिरा और हार्ट अटैक से हो गई मौत, देखते रह गए यात्री

यूपी के हरदोई में प्राचीन मंदिर में तोड़फोड़, मूर्तियों व हवन कुंड को क्षतिग्रस्त किया गया, आरोपी हिरासत में

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement