Wednesday, December 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. H-1B, H-4 वीजा की नई सख्ती: सोशल मीडिया रिव्यू नियम लागू होने से हजारों अपॉइंटमेंट्स कैंसिल, IT प्रोफेशनल्स परेशान

H-1B, H-4 वीजा की नई सख्ती: सोशल मीडिया रिव्यू नियम लागू होने से हजारों अपॉइंटमेंट्स अचानक कैंसिल, भारत के IT प्रोफेशनल्स परेशान

हजारों भारतीय IT प्रोफेशनल्स और उनके परिवारों के लिए अमेरिकी वीजा प्रक्रिया में अचानक रुकावट आ गई है। ट्रम्प प्रशासन द्वारा जल्द लागू होने वाले नए नियमों के तहत अब H-1B वीजा और H-4 वीजा (H-1B धारक के पति/पत्नी और बच्चे) के सभी आवेदकों के सोशल मीडिया अकाउंट्स की अनिवार्य जांच होगी।

Edited By: Shivendra Singh
Published : Dec 10, 2025 12:19 pm IST, Updated : Dec 10, 2025 12:37 pm IST
अमेरिका के H-1B and H-4 वीजा...- India TV Paisa
Photo:CANVA अमेरिका के H-1B and H-4 वीजा के नए नियम

अमेरिका में H-1B और H-4 वीजा धारकों के लिए जल्द लागू होने वाली नई सोशल मीडिया चेक पॉलिसी ने भारतीय आईटी प्रोफेशनल्स और उनके परिवारों की मुश्किलें पहले से ही बढ़ा दी हैं। अमेरिकी विदेश विभाग (DoS) ने 15 दिसंबर 2025 से सभी H-1B वीजा अप्लिकेंट्स और उनके H-4 आश्रितों (पति/पत्नी व बच्चे) पर अनिवार्य सोशल मीडिया स्क्रीनिंग लागू करने का फैसला किया है। इस कदम के बाद देश भर में अमेरिकी वाणिज्य दूतावासों में कई हजार अपॉइंटमेंट्स रद्द कर दी गई हैं और नए इंटरव्यू महीनों तक स्थगित कर दिए गए हैं।

इमीग्रेशन वकीलों के अनुसार, हाइड्राबाद और चेन्नई जैसे प्रमुख भारतीय वाणिज्य दूतावासों में दिसंबर के मध्य से अंत तक निर्धारित कई इंटरव्यू कैंसिल कर दिए गए हैं। कई मामलों में इनको अगले साल मार्च तक के लिए टाल दिया गया है। इस बदलाव से प्रभावित लोगों में नए जॉब लेने वाले पेशेवर, शादी में शामिल होने आए परिवार या सर्दियों के मौसम में अपने माता-पिता को अमेरिका छोड़ने आए लोग शामिल हैं।

कम इंटरव्यू, अपॉइंटमेंट रद्द

वकीलों का कहना है कि सोशल मीडिया स्क्रीनिंग के चलते अमेरिकी दूतावास अब प्रतिदिन कम लोगों के इंटरव्यू कर रहे हैं। इसका सबसे बड़ा असर यह हुआ कि पूर्व निर्धारित अपॉइंटमेंट्स अचानक रद्द हो गईं। नई गाइडलाइन के अनुसार, सभी H-1B व उनके आश्रितों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को “पब्लिक” करना अनिवार्य है ताकि अधिकारी उनकी ऑनलाइन गतिविधियों की जांच कर सकें।

यात्रा अलर्ट और जोखिम

इस बीच, कई इमीग्रेशन लॉ फर्म्स ने अलर्ट जारी किया है कि अगर कोई विदेशी नागरिक जरूरी नहीं है तो अंतरराष्ट्रीय यात्रा न करें। कुछ मामलों में अमेरिका में पहले से मौजूद वीजा धारकों के वीजा को सोशल मीडिया पोस्ट्स के आधार पर रद्द किए जाने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं।

नई गाइडलाइन

याद दिला दें कि मई 2025 में अमेरिकी विदेश विभाग ने छात्र और एक्सचेंज विज़िटर वीजा (F, M, J) के लिए नए इंटरव्यू शेड्यूलिंग को अस्थायी रूप से रोक दिया था, जबकि सोशल मीडिया स्क्रीनिंग गाइडलाइन को अपडेट किया गया। अब H-1B और H-4 वीजा धारकों के लिए भी इसी तरह कड़ी जांच लागू हुई है।

आईटी प्रोफेशनल्स की चिंता

भारत में आईटी प्रोफेशनल्स और उनके परिवार सोशल मीडिया वेरिफिकेशन की नई शर्तों और लंबे वेटिंग पीरियड से काफी परेशान हैं। दूतावास में लंबे समय तक इंटरव्यू टालने के कारण पेशेवरों के करियर और पसर्नल प्लानिंग पर बड़ा असर पड़ रहा है। एक्सपर्ट सलाह दे रहे हैं कि यात्रा केवल अति आवश्यक होने पर ही करें, अन्यथा स्थिति सामान्य होने तक रुक जाए।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement