Wednesday, December 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाक पुलिस का टॉर्चर! अडियाला जेल के बाहर बवाल, धरने पर बैठी इमरान खान की बहनों पर आधी रात को वाटर कैनन

पाक पुलिस का टॉर्चर! अडियाला जेल के बाहर बवाल, धरने पर बैठी इमरान खान की बहनों पर आधी रात को वाटर कैनन

इमरान की बहन अलीमा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में समर्थक धरने पर बैठे थे। तभी आधी रात करीब 2 बजे पुलिस पानी की बौछार करनी शुरू कर दी। कड़कड़ाती ठंड में लोग इधर उधर भागते नजर आए।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Dec 10, 2025 12:54 pm IST, Updated : Dec 10, 2025 12:54 pm IST
Imran khan sister- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV धरने पर बैठी इमरान खान की बहनों पर आधी रात को वाटर कैनन

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में अडियाला जेल के बाहर फिर बवाल शुरू हो गया । वहां जेल के बाहर धरने पर बैठी इमरान खान की बहनों पर पुलिस ने आधी रात वाटर कैनन का इस्तेमाल किया है। बताया जाता है कि इमरान की बहन अलीमा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में  समर्थक धरने पर बैठे थे। तभी आधी रात करीब 2 बजे पुलिस पानी की बौछार करनी शुरू कर दी। कड़कड़ाती ठंड में लोग इधर उधर भागते नजर आए।

आधी रात को वाटर कैनन

बताया जाता है कि इमरान खान की बहन पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) समर्थकों के साथ इमरान से मुलाकात के लिए धरने पर बैठी थी तभी पुलिस ने उन्हें हटाने के लिए पानी की बौछार शुरू कर दी। इमरान ख़ान साल 2023 से ही रावलपिंडी की अडियाला जेल में बंद हैं और हर हफ़्ते उन्हें उनकी बहनों से मिलने दिया जाता था। लेकिन मई में आसिम मुनीर के फील्ड मार्शल बनने के बाद स्थिति बदली और इमरान ख़ान से मुलाकात नहीं करने दी और इसी को लेकर समर्थक अडियाला जेल के बाहर धरने पर बैठे हैं।

इमरान खान से मिलने से रोका जा रहा

PTI नेताओं और इमरान की बहन अलीमा ने कहा कि उन्हें एक बार फिर से इमरान खान से मिलने से रोका जा रहा है। अदालत के आदेश के बाद भी सरकार इमरान खान से मिलने से रोक रही है। इमरान खान के परिवार का आरोप है कि जेल में पूर्व प्रधानमंत्री के साथ सही बर्ताव नहीं किया जा रहा है। इसके लिए इमरान के परिवार ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख आसिम मुनीर को जिम्मेदार बताया है।

उधर, जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर की नीतियों को देश के लिए ‘‘विनाशकारी’’ बताते हुए आरोप लगाया है कि वह (मुनीर) अफगानिस्तान के साथ जानबूझकर ‘‘तनाव बढ़ा’’ रहे हैं। पूर्व क्रिकेटर इमरान (73) ने सोशल मीडिया पर एक ‘पोस्ट’ में यह टिप्पणी की। इससे पोस्ट से एक दिन पहले ही उनकी बहन डॉ.उज्मा खान ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली सरकार से ‘‘विशेष अनुमति’’ मिलने के बाद रावलपिंडी की अदियाला जेल में एक महीने से अधिक समय बाद उनसे मुलाकात की थी। 

मानसिक यातना का आरोप

इमरान खान की बहन डॉ.उज्मा खान ने रावलपिंडी की अडियाला जेल में अपने भाई से मुलाकात करने के बाद कहा था कि उनका स्वास्थ्य पूरी तरह से ठीक है लेकिन उन्हें अलग सेल में रखकर मानसिक यातना दी जा रही है। उन्होंने कहा, ‘‘खुदा का शुक्र है। उनकी सेहत बिल्कुल ठीक है। वह हालांकि बहुत नाराज थे और कह रहे थे कि उन्हें मानसिक यातना दी जा रही है।’’ उन्होंने यह भी दावा किया कि इमरान खान ने बताया कि प्राधिकारी उन्हें ‘‘मानसिक रूप से प्रताड़ित’’ कर रहे हैं क्योंकि उन्हें दिन के अधिकतर समय जेल की कोठरी में ही रखा जाता है और केवल थोड़ी देर के लिए बाहर जाने की अनुमति दी जाती है। उन्होंने खान के हवाले से यह भी कहा कि उन्हें किसी से बात करने की अनुमति नहीं है। इमरान खान से मिलने पर एक महीने से अधिक समय से अघोषित प्रतिबंध था। 

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement