Wednesday, December 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 4 पारियों में 99 रन और टूट जाएगा विराट कोहली का बहुत बड़ा कीर्तिमान, अभिषेक शर्मा रचेंगे इतिहास

4 पारियों में 99 रन और टूट जाएगा विराट कोहली का बहुत बड़ा कीर्तिमान, अभिषेक शर्मा रचेंगे इतिहास

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की T20I सीरीज का दूसरा मुकाबला मुल्लांपुर में 11 दिसंबर को खेला जाएगा। इस मैच में एक बार फिर सभी की निगाहें सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा पर टिकी होंगी।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Dec 10, 2025 12:12 pm IST, Updated : Dec 10, 2025 12:38 pm IST
abhishek sharma- India TV Hindi
Image Source : PTI अभिषेक शर्मा

Abhishek Sharma: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 दिसंबर को 5 मैचों की T20I सीरीज का आगाज हुआ। कटक में खेले गए पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज की। भारत ने साउथ अफ्रीका को 101 रनों से करारी शिकस्त दी। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला मुल्लांपुर के महाराजा यादविन्द्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 11 दिसंबर को खेला जाएगा। पहले मैच में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने पारी का आगाज किया लेकिन दोनों ही बल्लेबाज बल्ले से कमाल करने में नाकाम रहे। गिल महज 4 रन बनाकर आउट हुए जबकि अभिषेक शर्मा तूफानी अंदाज में आगाज करने के बावजूद 17 रन बनाकर आउट हो गए। पहले मैच में फेल होने के बाद अब दूसरे T20I में अभिषेक शर्मा पर बड़ी पारी खेलने का जिम्मा होगा।

अगले 4 मैचों में इतिहास रचने का मौका

अभिषेक शर्मा अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और पहली ही गेंद से विपक्षी गेंदबाजों को निशाना बनाने के लिए मशहूर हैं। पहले T20I में भले ही अभिषेक का जादू नहीं चला हो, लेकिन अभी भी उनके पास 4 मैचों में अपनी काबिलियत दिखाने का शानदार मौका है। अगर वह इन बचे हुए 4 मैचों में 99 रन बनाने में सफल हो जाते हैं, तो वह विराट कोहली का बहुत बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर देंगे।

साल 2025 में जड़ चुके हैं 1500+ रन

दरअसल, अभिषेक शर्मा के पास साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी T20I सीरीज में विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने का शानदार मौका है। विराट कोहली का ये रिकॉर्ड एक साल में सबसे ज्यादा T20 रन बनाने का है। अभिषेक को कोहली का यह रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 4 मैचों में सिर्फ 99 रनों की दरकार है। अभिषेक के बल्ले से अगर अगले 4 मैचों में कोई बड़ी पारी भी नहीं आती है, तब भी कोहली का कीर्तिमान टूटने का काफी ज्यादा संभावना है।

गौरतलब है कि साल 2025 में अभिषेक शर्मा की फॉर्म शानदार है। इस साल 37 T20 पारियों में उन्होंने 1516 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, विराट कोहली ने साल 2016 में 1614 रन T20 क्रिकेट में जड़े थे। T20 क्रिकेट में साल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के साहिबजादा फरहान नाम है। फरहान इस साल 1825 रन बना चुके हैं।

T20 क्रिकेट में एक साल के भीतर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

  • 1614 - विराट कोहली (2016)
  • 1516 - अभिषेक शर्मा (2025)*
  • 1503 - सूर्यकुमार यादव (2022)
  • 1338 - सूर्यकुमार यादव (2023)

यह भी पढ़ें:

IND vs SA: अर्शदीप सिंह का बड़ा कारनामा, भुवनेश्वर कुमार के रिकॉर्ड की कर ली बराबरी

क्या अंपायर की गलती से बुमराह को मिला 100वां विकेट? नो बॉल पर मचा जमकर बवाल

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement