Donald Trump Tariff Policy: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। ट्रंप ने अब टैरिफ को लेकर एक बार फिर बड़ी बात कही है। अमेरिका के पेन्सिलवेनिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "मेरा पसंदीदा शब्द टैरिफ है। यह किसानों को अमीर बना रहा है और हमारे लिए सैकड़ों अरबों डॉलर, सच में खरबों डॉलर ला रहा है।"
ट्रंप ने क्या कहा, देखें वीडियो
ट्रंप पहले भी दे चुके हैं बयान
पेन्सिलवेनिया से पहले इसी साल अक्टूबर के महीने में ट्रंप ने क्वांटिको में भी इसी तरह का बयान दिया था। तब ट्रंप ने कहा था, "ऑफिस संभालने के बाद मैंने जो पहले एग्जीक्यूटिव ऑर्डर साइन किए, उनमें से एक मेरिट के सिद्धांत को बहाल करना था। टैरिफ शब्द के अलावा यह सबसे महत्वपूर्ण शब्द है। मुझे टैरिफ पसंद है। सबसे खूबसूरत शब्द, टैरिफ मेरा पसंदीदा शब्द है। मुझे टैरिफ शब्द बहुत पसंद है। आप जानते हैं, हम बहुत अमीर बन रहे हैं।"
'आर्थिक रूप असहाय हो जाएगा अमेरिका'
इस बीच यहां यह भी बता दें कि, हाल ही में ट्रंप ने सोशल मीडिया पर अपनी टैरिफ पॉलिसी को लेकर पोस्ट किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि टैरिफ लगाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का कोई भी फैसला राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में नहीं होगा। ट्रंप ने यह भी कहा था कि यदि कोर्ट का फैसला टैरिफ के खिलाफ आता है अमेरिका को बड़ा नुकसान होगा और वह आर्थिक रूप से पूरी तरह असहाय हो जाएगा।
कोर्ट कर रहा है टैरिफ नीति की संवैधानिक वैधता की जांच
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह भी कहा था कि टैरिफ की वजह से अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा मजबूत हुई है और हम आर्थिक रूप से मजबूत देश बन गए हैं। सुप्रीम कोर्ट ट्रंप की टैरिफ नीति को लेकर संवैधानिक वैधता की जांच कर रहा है। फिलहाल, मामले में फैसले को लेकर कोई तय तारीख सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़ें:
नाइजीरिया में सैनिकों ने मचाया कत्लेआम, प्रदर्शनकारियों पर की फायरिंग; 9 महिलाओं की मौत