Wednesday, December 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. नोएडा एयरपोर्ट के पास घर बनाने का सुनहरा मौका! YEIDA नए साल में लॉन्च करेगी 973 रेजिडेंशियल प्लॉट

नोएडा एयरपोर्ट के पास घर बनाने का सुनहरा मौका! YEIDA नए साल में लॉन्च करेगी 973 रेजिडेंशियल प्लॉट

अगर आप नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास अपना घर बनाने का सपना देख रहे हैं, तो नए साल का तोहफा आपके लिए तैयार है। यमुना विकास प्राधिकरण (YEIDA) जल्द ही एक बड़ी रेजिडेंशियल प्लॉट योजना लॉन्च करने जा रहा है।

Edited By: Shivendra Singh
Published : Dec 10, 2025 03:06 pm IST, Updated : Dec 10, 2025 03:06 pm IST
नोएडा एयरपोर्ट के पास...- India TV Paisa
Photo:OFFICIAL WEBSITE नोएडा एयरपोर्ट के पास प्लॉट खरीदने का मौका

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास अपना घर बनाने का सपना देख रहे लोगों के लिए नए साल पर बड़ी खुशखबरी है। यमुना विकास प्राधिकरण (YEIDA) 2026 की शुरुआत में एक मेगा हाउसिंग स्कीम लॉन्च करने जा रहा है, जिसके तहत 973 रेजिडेंशियल प्लॉट उपलब्ध कराए जाएंगे। तेजी से विकसित हो रहे इस क्षेत्र में एयरपोर्ट, फिल्म सिटी और बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट के पास आवास मिलने का यह बेहतरीन मौका माना जा रहा है। रियल एस्टेट विशेषज्ञों के मुताबिक, यहां प्लॉट की मांग इतनी अधिक है कि इस योजना में दो लाख से ज्यादा आवेदन आने की संभावना है।

तीन सेक्टरों में मिलेंगे प्लॉट

YEIDA ने जिन तीन सेक्टरों में प्लॉट देने की तैयारी की है, उनमें सेक्टर-15C, 18 और 24A शामिल हैं। कुल 973 प्लॉट्स में से सबसे ज्यादा 481 प्लॉट 200 वर्गमीटर के होंगे, जो मिडिल-क्लास और अपर-मिडिल-क्लास खरीदारों के लिए सबसे उपयुक्त माने जाते हैं। इस योजना में सबसे बड़ा प्लॉट 290 वर्गमीटर का रखा गया है। प्राधिकरण ने बताया कि इस योजना का आवेदन यूपी RERA में पंजीकरण के लिए भेजा जा चुका है। रेरा की मंजूरी मिलते ही योजना को औपचारिक रूप से लॉन्च कर दिया जाएगा।

साधारण वर्ग के लिए 373 प्लॉट आरक्षित

योजना में 373 भूखंड सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित किए गए हैं, जिससे अधिक से अधिक लोगों को इस तेजी से विकसित हो रहे क्षेत्र में घर बनाने का अवसर मिल सके। YEIDA के सीईओ आर.के. सिंह के अनुसार, यह योजना GG कैटेगरी के अंतर्गत नए साल में शुरू की जाएगी और आवेदन प्रक्रिया भी जल्द ही शुरू होने वाली है।

एयरपोर्ट और फिल्म सिटी के पास प्लॉट

नोएडा एयरपोर्ट के तेजी से बन रहे इन्फ्रास्ट्रक्चर के कारण इस क्षेत्र में प्रॉपर्टी की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। ऐसे में YEIDA की यह योजना निवेशकों और आम जनता दोनों के लिए गोल्डन ऑपर्च्युनिटी साबित हो सकती है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement